REET के अभ्यर्थी परीक्षा के 6 दिन पहले व बाद तक रोडवेज में कर सकेंगे नि:शुल्क यात्रा …

रीट परीक्षा में भाग लेने के लिए परीक्षार्थियों को मिलेगा 6 दिन निःशुल्क परिवहन

रेलवे विभाग परीक्षार्थी के निवास स्थान के समीप स्टेशन से चलाए ट्रेन, जिला मुख्यालय पर भी हो निजी बसों की अतिरिक्त व्यवस्था

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

अतिरिक्त जिला कलक्टर ही परीक्षा केन्द्रों पर कार्मिकों को जारी करेंगे फोटो पहचान पत्र -मुख्य सचिव

रीट परीक्षा में 15,66,992 अभ्यर्थी भाग लेंगे। इनमें से 13,65, 831 राजस्थान से है जिसमे लगभग 86 प्रतिशत को प्रथम वरीयता पर जिला मुख्यालय व लगभग 10 प्रतिशत को द्वितीय वरीयता के जिले का आवंटन किया गया है।

रीट परीक्षा-2022 में भाग लेने के लिए 23 व 24 जुलाई के दो दिन पूर्व एवं पश्चात 21 जुलाई से 26जुलाई तक (कुल 6 दिन तक) निःशुल्क परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही अन्य राज्यों से आने वाले लगभग दो लाख परीक्षार्थियों के लिए उनके समीप स्टेशन से ट्रेन व बसों की व्यवस्था भी की जाएगी।

परीक्षा केंद्र में नहीं मिलेगा प्रवेश
रीट में शामिल होने वाले अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में घड़ी, चेन, अंगूठी, कान के टॉप्स, लॉकेट या किसी भी प्रकार के आभूषण पहनकर नहीं जा सकते हैं। इन सभी आभूषणों के पहनने पर रोक रहेगी। इसके आलावा पर्स, हैंडबैग या डायरी लाने पर भी रोक है। अगर अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान अपने साथ इनमें से कुछ भी लाते हैं। तो उन्हें इसे परीक्षा केंद्र के बाहर रखना होगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी भी परीक्षार्थी की ही होगी।