रास्ता पूछने के बहाने तीन बाइक सवारों ने चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया

Jhunjhunu News नवलगढ़ में चेन स्नैचिंग की वारदात सुबह सवेरे तीन बदमाशों की वारदात

नवलगढ़ के वार्ड नंबर छह की घटना, घर के बाहर झाड़ू लगा रही महिला की चैन तोड़ी, पुलिस जुटी आरोपियों की तलाश में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

आज सुबह सुबह नवलगढ शहर के वार्ड 6 में घर के बाहर झाड़ू निकालती महिला से रास्ता पूछने के बहाने तीन बाइक सवारों ने चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दे दिया। इस दौरान महिला के गले पर नाखूनों के निशान भी रहे। बाद में शक की बुनियाद पर एक को पड़ोसियो ने दबोचा। जिस युवक को पकड़ा वो मजदुरी करने वाला कोटा सम्भाग का है। उसके जानकारों का कहना है पुलिस जांच कर लेवे हम निर्दोष है। मेडिकल या अन्य किसी भी तरीके की जांच कर लेवे हमे जानकारी ही नही इस घटना के विषय मे।

मामले को गहनता से पुलिस देख रही है। युवक की संलिप्तता को लेकर पड़ोस में भी एक पक्ष का कहना है सम्भवयता घटना करने वाले फ़रार हो गए है। यह युवक नही है। वहीं पीड़ित महिला का कहना है यही युवक है। घटना सुबह 6 बजे के आसपास की है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है।