23 व 24 जुलाई का 59 केन्द्रों पर आयोजित होगी रीट परीक्षा

जिला कलक्टर लक्ष्मणसिंह कुड़ी ने बताया कि जिले में 23 व 24 जुलाई को रीट परीक्षा जिला मुख्यालय के 46 एवं बगड़ मुख्यालय के 13 कुल 59 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जानी है जिसमें 23 जुलाई को प्रथम पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक प्रथम लेवल व द्वितीय पारी दोपहर 3 बजे से सायं 5.30 बजे तक लेवल द्वितीय, 24 जुलाई को प्रथम पारी में सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक लेवल द्वितीय का व द्वितीय पारी दोपहर 3 बजे से सायं 5.30 बजे तक लेवल द्वितीय की परीक्षा होनी है। परीक्षा केन्द्रों पर दो पुरूष एवं दो महिला पुलिस बल तथा दो होमगार्ड लगाये जाने हैं तथा 59 परीक्षा केन्द्रों पर कुल सात एरिया अधिकारी व 12 जोनल अधिकारी लगाये गये हैं।