झुंझुनूं के व्यापारी पर जानलेवा हमला, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी घटना

झुंझुनूं के व्यापारी पर जानलेवा हमला, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी घटना

झुंझुनूं के गुढ़ा मोड़ पर केजरीवाल टाइल्स के मालिक कमल केजरीवाल पर जानलेवा हमला हुआ, बिना नंबर की कैंपर गाड़ी में आए थे बदमाश,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

व्यापारी की गाड़ी में की तोड़फोड़ व जान से मारने की धमकी दी आरोपी फरार मौके पर पहुंची पुलिस

पुलिस ने ली घटना की पूरी जानकारी एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जाँच पड़ताल जारी

कमल केजरीवाल जानकारी के अनुसार गोपालन रेजिडेंस में कमल केजरीवाल ने कपिल व संजीव ओला को एक फ्लैट बेचा था जो कि पैसे नहीं दिया और बार-बार धमकी देता रहा वहीं केजरीवाल ने बताया कि फ्लैट की डीएलसी रेट 18 से 2000000 रुपए की तो उन्होंने चेक दिए थे लेकिन 3000000 रूपए बाकी कैश देने की बात हुई थी वही कमल केजरीवाल ने बताया कि जो चेक दिए थे वह भी कई बार रिटर्न हो गए जिसके बाद ही पेमेंट हो पाया लेकिन आज सुबह एक वाइट रंग की कैंपर में सवार होकर आयु को ने कमल केजरीवाल की फॉर्च्यूनर गाड़ी को टक्कर मार दी गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जिसका एक सीसीटीवी सामने आया है मौके पर कोतवाली पुलिस भी पहुंची और जगह का मौका मुआयना किया वही कमल केजरीवाल ने बताया कि कपिल पुलिस लाइन झुंझुनू में एमपी ऑफिस में काम करता है वही मुझे 1 महीने से लगातार धमकी दी जा रही है जिसके बाद में 3 दिन पहले कपिल से मिलकर भी आया था जहां पर कपिल ने मेरे को विश्वास दिलाया था कि आगे से आपके साथ ऐसी कोई भी घटना नहीं होगी लेकिन आज सुबह कुछ लोगों ने मेरे ऊपर पर जानलेवा हमला कर दिया