Jhunjhunu News शादी के 54 साल बाद घर में गूंजी किलकारी, 70 की उम्र में बनी मां

शादी के बाद सभी के जीवन में एक बार माता-पिता बनने की चाहत होती है, लेकिन देश सेवा के लिए अपना जीवन लगाने वाले झुंझुनू (नूहनिया,बुहाना) के पूर्व सैनिक गोपीचंद को यह सोचने का मौका ही नहीं मिला.

सेना में भर्ती होने के बाद बांग्लादेश के युद्ध में जाने का मौका मिला तो एक पल भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. एक के बाद एक देश की बड़ी चुनौतियों का सामना किया. सेना से रिटायर होने के बाद गोपीचंद को पिता बनने की चाहत थी. यह चाहत 75 साल की उम्र में पूरी हुई है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

75 साल की उम्र में आईवीएफ तकनीक के माध्यम से गोपीचंद पिता बने हैं. ऐसे में उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. शादी के 54 साल बाद घर में बच्चे की किलकारियां गूंजी है. सब तरफ खुशी का माहौल है. बता दें, सोमवार को बुजुर्ग दंपती के घर में किलकारी गूंजी है. गोपीचंद की पत्नी की उम्र 70 साल है. शादी के 54 साल बाद अब दोनों को माता-पिता बनने का सौभाग्य मिला है

झुंझुनूं के हरियाणा बॉर्डर के पास नुहनिया(बुहाना) गांव के पूर्व सैनिक गोपीचंद को 75 व पत्नी 70 साल की उम्र के बाद हुआ बेटा।
पत्नी 70 की, पति 75 का। बेटे को दिया जन्म: शादी के 52 साल बाद घर में आई खुशी।
डॉक्टर का दावा: राजस्थान में पहला केश। डिलेवरी अलवर जिले के हॉस्पिटल में हुई।