
तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर.3 की मौत, 2 घायल
चूरू. जिले के गांव बीनासर के पास सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. जबकि दो गंभीर घायल हो गए. सभी को जिले के राजकीय भरतिया जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया. जहां चिकित्सकों ने तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया. जबकि दो युवकों का उपचार जारी है.
सूचना के बाद सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पृलिस ने मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है जहां तीनों शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा. मृतकों की शिनाख्त गांव बीनासर के ही धर्मपाल नायक, विक्रम नायक और विकास उर्फ मिठिया के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि गांव बीनासर के पांचों युवक सड़क किनारे बाइक लगा कर खड़े थे. तभी रतनगढ़ की ओर से तेज रफ्तार बाइक ने सड़क किनारे खड़े युवकों को टक्कर मार दी. हादसे के बाद बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया