खाटू श्यामजी में बाबा श्याम के मासिक मेले में भगदड़ मची, 3 महिला भक्तों की मौत, कई घायल

सीकर: खाटूश्यामजी के मासिक मेले में मची भगदड़, तीन महिला श्रद्धालुओं की हुई मौत।

भगदड़ में तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत, सुबह 5 बजे की बताई जा रही है घटना।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

खाटू मंदिर के पट बंद होने के बाद बढ़ी भीड़। भगदड़ में कई अन्य श्रद्धालु भी हुए घायल।

सीकर : खाटूश्यामजी के मासिक मेले में आज सवेरे भगदड़ मच जाने से तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत और 3 महिलाएं गंभीर घायल हो गई। घायल महिलाओं को उपचार के लिए जयपुर रेफर किया गया जबकि कुछ घायल श्रद्धालुओं को खाटूश्याम जी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कर उन्हें छुट्टी दे दी गई है। घटना सुबह 4:20 के करीब की बताई जा रही है।आज एकादशी का पर्व होने से खाटू में लाखों की भीड़ पिछले 2 दिन से जमा है।

आज जब सुबह-सुबह मंदिर प्रशासन ने दर्शन के लिए गेट खोला तो भगदड़ मच गई और 3 महिलाएं उसके नीचे दब जाने से उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद खाटू श्याम मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। परिजन एक दूसरे के बारे में जानकारी लेने में लगे रहे। अभी भी इस हादसे को लेकर खाटू में सन्नाटा छाया हुआ है।