Jhunjhunu News धारधार हथियार सहित एक आराेपी गिरफ्तार

धारधार हथियार सहित आराेपी फारूख गिरफ्तार

काेतवाली थाना झुन्झुनूं द्वारा अवैध हथियारो की राेकथाम व कायर्वाही हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा कस्बा झुन्झुनूं में अवैध हथियार अपने पास रखकर आमजन की सुरक्षा एवं अमन चैन में दखल करने वाले व्यक्तियो की तलास हेतु
लगातार कस्बा झुन्झुनूं में आसुचना संकलित की गई एवं गस्त कस्बा झुन्झुनूं में की गई

दौरान गस्त गठित टीम द्वारा पंच मुखी बालाजी मन्दिर के सामने मन्डेला बाईपास झुंझुनू के
पास अपने पास अवैध हथियार एक प्रतिबंधित लम्बाई का धारदार छुरा लेकर घुमते हुए एक
शख्स काे गिरफतार किया गया व धारदार छुरे काे माैके पर जप्त किया गया।