Jhunjhunu News लोक परिवहन का कहर , दर्जनों घायल

सीकर जयपुर हाईवे पर पलसाना के पास लोक परिवहन का कहर

इंटो से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में जा टकराई लोक परिवहन बस, पलसाना बायपास एनएच 52 पर हुआ सड़क हादसा

बस में सवार लगभग एक दर्जन लोग हुए घायल, हादसे में ट्रैक्टर चालक समेत दर्जनभर यात्री घायल, घायलों का पलसाना अस्पताल में इलाज के लिए कराया भर्ती, घायल ट्रैक्टर चालक को सीकर रैफर किया ।