क्राइम सीरियल | crime serial news | crime news today | became robbers after watching crime serial | पाली में क्राइम सीरियल देख देख कर बने लुटरे, ओर बड़ी बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया।
crime serial : राजस्थान के पाली जिले से बड़ी खबर जहाँ पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है जांच में पता चला कि वो crime serial नाटक देख देख कर उसके जैसे चोरी की वारदातों को अंजाम करने की योजना बनाई।
Rajasthan pali news: पाली में महिलाओं को निशाना बना उनके गहने लूटने वाले दो शातिर लुटेरों को खिवाड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने लूट की करीब 25 वारदातें करना स्वीकार की।
क्या है पूरी घटना जाने
Crime serial News SP डॉ. गगनदीप सिंगला ने बताया कि खिंवाड़ा थाना क्षेत्र के रायपुरिया गांव में एक खेत में बकरियां चरा रही वृद्ध महिला से 15 जनवरी को हुई कंठी लूट की वारदात हुई थी।
मामले में रायपुरिया निवासी मांगीलाल पुत्र पकाराम देवासी 15 जनवरी को खिंवाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमतें बताया कि दोपहर करीब साढ़े 3 बजे मेरी उनकी मां जमना देवी पत्नी पकाराम देवासी ओम चारण के बेरे पर बकरियां चरा रही थी इस दौरान दो युवक आए एक ने उन्हें बातों में उलझा और दूसरा बाइक पर खड़ा रहा। मौका देख गले में पहनी करीब 2 तोला की कंठी लूटकर फरार हो गए।
यह भी पढ़े
Jaipur News: जयपुर में मकान की दीवार गिरी, दो बच्चे दबे,एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र शुरू, गहलोत करेंगे फरवरी में बजट पेश
पुलिस ने मामला दर्ज कर किया दोनों शातिर चोरों को गिरफ्तार
पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी टेवाली कला (गुडा एन्दला) 28 साल के सुरेशपुरी पुत्र भंवरपुरी गोस्वामी और 23 साल के खौड (गुडा एन्दला ) निवासी धनराज पुत्र भुराराम माली पाली को गिरफ्तार किया। रिमांड के दौरान इनसे लूटे गए गहने बरामद करने का प्रयास किया जाएगा।
पुलिस की जांच में सामने आया कि क्राइम पेट्रोल देख कर उन्होंने इन घटनाओं को अंजाम दिया
क्राइम पेट्रोल देख बने लुटेरे खिवाड़ा थानाप्रभारी टीकमाराम ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि टीवी और सोशल मीडिया पर क्राइम सीरियल देखकर उन्हें वृद्ध महिलाओं को निशाना बनाकर उनके गहने लूटना शुरू किया। ताकि कम समय में अमीर बन सके और ऐश-मौज की जिंदगी जी सके।