मानवता को शर्मसार: ई-रिक्शा में लाश, सिर-पैर बाहर लटकते रहे, लोग देख कर चकित

मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो आया सामने| jaipur news today VIDEO: जयपुर पुलिस की शर्मसार करने वाली करतूत, सर्दी से हुई थी युवक की मौत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

जयपुर से मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो

मामला जयपुर के महिला चिकित्सालय के पास का है। सर्दी से युवक की मौत होने पर रविवार सुबह शव को लालकोठी थाना पुलिस ई-रिक्शा से SMS हॉस्पिटल ले गई।

लालकोठी थाने की चेतक के ड्राइवर करतार सिंह ने बताया- महिला चिकित्सालय के पास अंडर ग्राउंड पार्किंग में एक युवक मृत मिला था। सुबह करीब 9:45 पर खेलने आए बच्चों ने इसकी सूचना दी थी। इस पर थाने की चेतक मौके पर पहुंची।

सर्दी से हुवी मौत

युवक की उम्र करीब 35 साल होगी। उसने काली पेंट, काली जर्सी और स्पोट्‌र्स शूज पहन रखे थे। एक साइड चेहरे को जानवरों ने नोच रखा था। प्रारंभिक रूप से जांच में युवक की मौत सर्दी से होना सामने आया है। मृतक की पहचान नहीं होने पर शव को SMS हॉस्पिटल के शवगृह में रखवाया गया।

Shame on humanity in Jaipur

शव के बाहर लटकते रहे सिर-पैर
वहीं शव को ले जाने के लिए लालकोठी थाने के चेतक में आए पुलिसकर्मियों ने ई-रिक्शा बुलाया और मृतक के सिर को प्लास्टिक के कट्टे से बांधा और ई-रिक्शा के पायदान पर शव को रखकर रवाना किया. वहीं इस दौरान ई-रिक्शा से शव के पैर और सिर बाहर लटक रहे थे. बताया जा रहा है कि मॉर्च्यूरी पहुंचने में ई-रिक्शा ने करीब 3 किलोमीटर का सफर तय किया.