सुरक्षित मातृत्व दिवस पर 143 संस्थाओं में 2133 गर्भवती महिलाओं को दिया लाभ

सुरक्षित मातृत्व दिवस पर 143 संस्थाओं में 2133 गर्भवती महिलाओं को दिया लाभ,तीन निजी चिकित्सकों ने भी दी सेवाएं

झुंझुनूं, 9 मार्च। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रति माह 9 तारीख को मनाए जाने वाले सुरक्षित मातृत्व दिवस के उपलक्ष में बुधवार को जिले के 143 संस्थानों में 2133 गर्भवती महिलाओं को लाभ दिया गया। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि इस दिन सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क जांच, परामर्श और उपचार दिया जाता है। चिकित्सकों द्वारा गर्भवती के गर्भ में पल रहे शिशु और स्वयं की देखभाल के गुर बताते हुए पोषण के बारे में जानकारी प्रदान की जाती हैं।
सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि बुधवार को जिले के सभी 143 चिकित्सा संस्थानों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया। उन्होंने बताया कि इसमें गर्भवती महिलाओं के हिमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, शुगर, लंबाई, एचआईवी आदि जांच की गई। अभियान में तीन निजी स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अर्षा चौधरी, डॉ संगीता उदयपुरिया और डॉ सरिता ने भी स्वेच्छा से निःशुल्क अपनी सेवाएं सरकारी चिकित्सा केंद्रों पर दी।