दो बाइकों की आपसी भिड़ंत, Accident में चार लोग घायल

दो बाइकों की आपसी भिड़ंत,दुर्घटना में चार लोग घायल

सदर थाना इलाके के सीतसर गांव के पास दो बाइक आमने सामने टकरा गई। दुर्घटना में चार लोग घायल हो गया। घायलों को निहाल कुमावत व उसके साथी ने अपने वाहन से झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया। एक युवक की हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया गया। दुर्घटना में झुंझुनूं वार्ड 47 निवासी वसीम (27) पुत्र सलीम, सीतसर निवासी संदीप (20) पुत्र रामनारायन और दो अन्य घायल हो गए।

सीतसर के पास दोनों बाइक आमने सामने टकरा गई। दुर्घटना में दो बाइकों पर सवार चार युवक घायल हो गए। इस दौरान मौके से गुजर रहे राणासर निवासी निहाल कुमावत ने सभी घायलों को बीडीके अस्पताल पहुंचाया।