PMSMA अभियान में प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अर्षा चौधरी ने यूपीएचसी बसन्त विहार पर दी निःशुल्क सेवाएं

पीएमएसएमए अभियान में प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अर्षा चौधरी ने यूपीएचसी बसन्त विहार पर दी निःशुल्क सेवाएं

झुंझुनूं 9 मार्च। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए आयोजित किये जाने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत बुधवार को यूपीएचसी बसन्त विहार पर जानी-मानी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अर्षा चौधरी ने अपनी निःशुल्क सेवाएं दी। उन्होंने 17 महिलाओं का एएनसी चेकअप कर सुरक्षित मातृत्व के लिए परामर्श, और दवाएं दी। गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन, सुगर, यूरिन, एचआईवी आदि जांच की गई। इससे पूर्व डॉ अर्षा चौधरी का स्टॉफ ने माल्यार्पण और पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनन्दन किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

डॉ अर्षा चौधरी ने बताया कि वो दिसम्बर 2019 से प्रति 9 तारीख को अपने अस्पताल में ही पीएमएसए का सत्र आयोजित कर इस दिन निःशुल्क परामर्श और जांच उपलब्ध करवा रही है अब वो अपने अस्पताल के साथ ही हर माह 9 तारीख को यूपीएचसी पर भी सत्र आयोजित करेंगी। इस अवसर पर डॉ आसिफ, पीएचएम रीना धायल, नर्सिंग स्टाफ सुनीता, अनिता, सविता, सरिता, प्यारेलाल मौजूद रहें।