सुरक्षित मातृत्व दिवस पर 145 संस्थाओं में 2407 गर्भवती महिलाओं को दिया लाभ

सुरक्षित मातृत्व दिवस पर 145 संस्थाओं में 2407 गर्भवती महिलाओं को दिया लाभ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

एनीमिया के साथ हेपिटाइटिस की भी स्क्रीनिंग की गई, निजी चिकित्सकों ने भी दी सेवाएं

झुंझुनूं, 9 जुलाई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रति माह 9 तारीख को मनाए जाने वाले सुरक्षित मातृत्व दिवस के उपलक्ष में शनिवार को जिले के 145 संस्थानों में 2407 गर्भवती महिलाओं को लाभ दिया गया। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि इस दिन सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क जांच, परामर्श और उपचार दिया गया।

गर्भवती महिलाओं में एनीमिया के साथ साथ हेपिटाइटिस की भी स्क्रीनिंग की गई। चिकित्सकों द्वारा गर्भवती महिलाओं के गर्भ में पल रहे शिशु और स्वयं की देखभाल के गुर बताते हुए पोषण के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि शनिवार को जिन 145 संस्थानों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया। इसमें गर्भवती महिलाओं के हिमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, शुगर, लंबाई, एचआईवी और हेपिटाइटिस आदि जांच की गई। खून की कमी वाली गर्भवती महिलाओं में आयरन सुक्रोज के इंजेक्शन लगाए गए। अभियान में निजी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ने भी अपनी सेवाएं दी।

डॉ अर्षा चौधरी ने गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श के बाद वितरित किये फलाहार और बिस्किट
अभियान से तीन साल से जुड़कर इस दिन निःशुल्क सेवाएं प्रदान करने वाली स्त्री और प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अर्षा चौधरी ने यूपीएचसी बसन्त विहार पहुंच कर गर्भवती महिलाओं की जांच कर परामर्श दिया इसके बाद स्वयं के खर्चे पर गर्भवती महिलाओं को फलाहार और बिस्किट वितरित किए। उन्होंने बताया कि इस दिन कोई भी गर्भवती महिला उपचार से वंचित न रहे उसके मातृत्व को सुरक्षित बनाने के लिए मैं हर सम्भव तैयार हूं। उन्होंने एनिमिक महिलाओं से जंक फूड, कोल्डड्रिंक छोड़कर गुड़, घुघरी, लापसी, फल और हरी पत्तेदार सब्जियों के इस्तेमाल की सलाह दी।