भीलवाड़ा शहर में गुरुवार शाम को कुछ लोगों ने दो युवकों पर (Youth died in Firing in Bhilwara) फायरिंग कर दी. घटना में एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई. हादसे के बाद शहर में गरमाए माहौल को देखते हुए अजमेर संभागीय आयुक्त ने भीलवाड़ा जिले में 48 घंटे तक इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश जारी किए हैं.
वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जेष्ठा मैत्री ने आमजन से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार फायरिंग करने वालों में कुल 4 युवक दो बाइकों पर सवार देखे गए हैं सीसीटीवी के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई है।
सूत्रों की माने तो कुछ दिन पूर्व कोतवाली पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को अवैध रूप से पिस्टल के साथ पकड़ा भी गया था। गुरुवार दोपहर गठित इस घटना के बाद पुलिस ने मौके से गोलियों के खोल भी बरामद किए हैं।
घटना की जानकारी लगने पर शहर में पुलिस द्वारा चप्पे- चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है।
शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बडला चौराहे पर गुरुवार शाम को इब्राहिम पठान व टोनी पठान नामक दो युवक खड़े थे. इस बीच एक बाइक पर आए दो अज्ञात युवकों ने गोली चलाना शुरू कर दिया. जिसमें इब्राहिम पठान के गोली लग गई. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस व जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिदू मौके पर पहुंचे और घायल इब्राहिम टोनी को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई.
इब्राहिम की मौत के बाद शहर में आक्रोश फैल गया. इब्राहिम के समर्थन में कुछ लोग महात्मा गांधी अस्पताल आए और वहां तोड़फोड़ शुरू कर दी. लेकिन पुलिस ने मामले को शांत किया. वहीं जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने समस्त जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि जिसने भी घटना को अंजाम दिया वह जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में आएंगे. हमने अज्ञात गोली चलाने वाले युवकों की तलाश के लिए विभिन्न टीम का गठन कर दिया है. वहीं अजमेर संभाग के संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा ने भीलवाड़ा जिले में 48 घंटे इंटरनेट सेवा बंद (Internet Suspended in Bhilwara) करने के आदेश जारी किए.