Accident News फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़ 30 फीट नीचे गिरी कार, सीट बेल्ट ने बचाई दंपति की जान

बस की टक्कर से कार फ्लाईओवर (Car fell into river from flyover) से सूखी नदी में जा गिरी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

हरिद्वार: बहादराबाद थाना क्षेत्र (Road accident in Bahadarabad police station area) में शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे हुए एक सड़क दुर्घटना में बस से लगी टक्कर के बाद दिल्ली की ओर से आती कार फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़ नीचे सूखी नदी (car fell into sukhi river) में जा गिरी. इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद भी कार सवार दंपति को चोट नहीं आई.

घटना की सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. इस दौरान फ्लाईओवर पर वाहनों का लंबा जाम (Long jam of vehicles on flyover) लगा रहा. कार फ्लाईओवर से करीब 30 फीट नीचे गिरी. इसके बावजूद दंपति के सुरक्षित बच जाने से लोग चकित हैं.जानकारी के अनुसार नोएडा से अपनी कार में एक दंपति हरिद्वार आ रहे थे. उनकी कार पतंजलि योगपीठ के सामने स्थित फ्लाईओवर पर ही पहुंची थी कि पीछे से तेज गति से आती बस ने कार में जोरदार टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चालक कार को नियंत्रित नहीं कर पाया. जिससे कार पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे सूखी नदी में जा गिरी. इस नदी में बरसात में पानी भरा रहता है. इन दिनों बरसात नहीं होने के कारण नदी सूखी है. इतनी ऊंचाई से गिरने के कारण कार पलट गई. लेकिन दोनों पति-पत्नि के सीट बेल्ट लगाए होने के कारण उन्हें चोट नहीं आई.