Jhunjhunu News चाइनीज मांझे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : 1600 से अधिक चर्खियों को किया गया जब्त

Chinese manjha seized in Jhunjhunu चाइनीज मांझे पर हुई बड़ी कार्रवाई

नवलगढ़: हवेली का ताला तोड़ कर अंदर छुपाई गई भारी मात्रा में चाइनीज मांझे की चर्खियों को किया जब्त, करीब 1600 से अधिक चर्खियों को किया गया जब्त

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

चाइनीज मांझे के खिलाफ झुंझुनूं जिले में लगातार दूसरे दिन बड़ी कार्रवाई नवलगढ़ में गुरुवार को नगरपालिका की गई। की टीम ने पुलिस की मदद से चाइनीज माझे की 1605 चरखियां जब्त की। इन्हें जेसीबी मशीन से नष्ट करवाया गया है।

नगरपालिका की टीम ने सूचना के आधार पर कोठी रोड़ के पास बिसायती मोहल्ला निवासी मांझा विक्रेता सद्दाम मणियार के भाई फारूख मणियार के मकान पर छापा मारा। टीम वहां पहुंची, तब मकान पर ताला लगा हुआ था। टीम ने मुख्य गेट और 2 कमरों के ताले तोड़े। कमरों में कार्टन व प्लास्टिक के कट्टों में चाइनीज माझे की चरखियां रखी थी। जब्त चरखियों को ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर नगरपालिका के गेट के सामने लाया गया, जहां जेसीबी मशीन से तोड़कर नष्ट किया गया।