सरपंचों के कार्यकाल को लेकर बड़ा फैसला, एमपी मॉडल के तहत बढ़ेगा कार्यकाल

Breaking News: सरपंचों का बढ़ा कार्यकाल, सरकार ने जारी किए आदेश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

राजस्थान: प्रदेश में सरपंचों का कार्यकाल बढ़ाया, सरपंचों को प्रशासक नियुक्त किया गया।

जयपुर। ग्राम पंचायतों से जुड़ी बड़ी खबर राज्य MP मॉडल हुआ लागू। सरपंच की अध्यक्षता में कमेटी चलाएगी पंचायत का कार्यकाल। सरकार ने अधिसूचना जारी की। राज्य में 6759 ग्राम पंचायतों का 17 जनवरी को कार्यकाल हो रहा है खत्म।

जनवरी माह में 6759 सरपंचों का कार्यकाल पूरा हो रहा है। 17 जनवरी को 2726 ग्राम पंचायत, 22 जनवरी को 2333 और 29 जनवरी को 1700 ग्राम पंचायतों के सरपंचों का कार्यकाल पूरा हो रहा है। इसके अलावा मार्च 2025 में 704 और सितंबर 2025 में 3847 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल पूरा होगा। इस माह 210 पंचायत समितियों का भी कार्यकाल पूरा हो जाएगा।