PNB KYC Update : पंजाब नेशनल बैंक ने अपने करोड़ ग्राहकों के लिए जारी किया अलर्ट : बंद हो सकता है बैंक खाता

Panjab National Bank : पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों से आग्रह किया है कि वे अपने खातों में नो योर कस्टमर (KYC) की जानकारी अपडेट कर लें. यह प्रक्रिया भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए खातों के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक है. PNB ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि ग्राहकों को यह प्रक्रिया 23 जनवरी, 2025 से पहले पूरी करनी होगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

RBI की गाइडलाइन के अनुसार बैंक अकाउंट की केवाईसी करवाना अनिवार्य

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने सभी खाताधारकों को गाइडलाइन जारी कर बैंक अकाउंट की केवाईसी करना अनिवार्य कर दिया है। पीएनबी बैंक (Punjab National Bank) ने अपने ग्राहकों को जानकारी देते हुए कहा कि RBI की गाइडलाइंस के मुताबिक वो बैंक ग्राहक जिनके खाते की केवाईसी (KYC UPDATE) अपडेट 30 सितंबर, 2024 तक होनी थी लेकिन अभी तक नहीं हुई है।  उन्हें अपने नो योर कस्टमर (KYC) जानकारी को अपडेट करने हेतु 23 जनवरी, 2025 तक एक मौका और दिया जाता है। अगर 23 जनवरी के बाद भी बैंक ग्राहकों द्वारा अपने खातों की केवाईसी नहीं करवाई जाती है, तो ऐसे खातों को बंद भी किया जा सकता है।

KYC क्यों जरूरी है


KYC करना इसलिए जरूरी है ताकि बैंक यह सुनिश्चित कर सके कि आपके खाते का इस्तेमाल सही तरीके से हो रहा है। यह बैंक की प्रक्रिया का एक अहम हिस्सा है जिससे धोखाधड़ी और गलत गतिविधियों को रोका जा सके। अगर KYC समय पर पूरा नहीं होता तो बैंक आपके खाते पर रोक लगा सकता है।

KYC के लिए कौन सी डिटेल्स देनी हैं?


पीएनबी ने ग्राहकों से कहा है कि वे अपनी अपडेटेड जानकारी जैसे पहचान प्रमाण, पते का प्रमाण, हाल की फोटो, पैन/फॉर्म 60, आय प्रमाण, मोबाइल नंबर (यदि उपलब्ध नहीं है) या अन्य कोई केवाईसी जानकारी किसी भी ब्रांच में जमा करें. यह काम पीएनबी वन/इंटरनेट बैंकिंग सर्विसेज (IBS) या रजिस्टर्ड ई-मेल/डाक के जरिए अपने होम ब्रांच में 23 जनवरी तक भी किया जा सकता है.

किन ग्राहकों को KYC अपडेट करना होगा?


यह प्रक्रिया उन ग्राहकों के लिए लागू है जिनके खातों का KYC अपडेट 30 नवंबर, 2024 तक लंबित है.

घर बैठे-बैठे भी कर सकते हैं अपने खातों की KYC

जिन भयंकर आइकॉन ने अभी तक अपने खातों की केवाईसी नहीं करवाई है, उन ग्राहकों को बैंक की तरफ से केवाईसी हेतु 23 जनवरी 2025 तक एक और मौका दिया गया है। बैक ग्राहक अपने खातों की केवाईसी (KYC) पीएनबी वन/इंटरनेट बैंकिंग सर्विसेज (IBS) के माध्यम से घर बैठे-बैठे भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी अपडेटेड जानकारी जैसे पैन/फॉर्म 60, आय प्रमाण, पहचान प्रमाण, पते का प्रमाण, हाल की फोटो,  मोबाइल नंबर आदि  किसी भी नजदीकी पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच में जमा कर अपने खाते की केवाईसी करवा सकते हैं। ग्राहकों को बैंक द्वारा अपने अकाउंट की केवाईसी हेतु रजिस्टर्ड ई-मेल/डाक से 23 जनवरी तक जमा करने की सुविधा भी दी गई है।