राजस्थान के इस जिले में कलेक्टर ने जारी किया छुट्टी का आदेश, इन बच्चों की रहेगी छुट्टी

Rajasthan School Holiday  राजस्थान में एक ओर शीत लहर और दूसरी ओर बारिश की वजह से ठंड बढ़ रही है. जबकि इससे लोगों का जन-जीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग लगातार कई जिलों में शीत-लहर और बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर रहा है. इसमें राजधानी जयपुर समेत कई बड़े जिले हैं. वहीं शीत-लहर के प्रकोप को देखते हुए कई जिलों के जिलाधिकारी स्कूल की छुट्टी को और आगे बढ़ा रहे हैं. शिक्षा विभाग ने जिलाधिकारियों (Collector) को अपने-अपने जिले में स्कूल में छुट्टी करने का पावर दिया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

कोटा में 18 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी की घोषणा


शीत लहर को देखते हुए कोटा जिलाधिकारी ने फिर से स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है. पहले 15 जनवरी तक यहां स्कूल बंद किये गए थे, लेकिन अब इसे बढ़ा कर 18 जनवरी कर दिया गया है. आदेश के अनुसार कक्षा 1 से 5वीं तक सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. जबकि छठी कक्षा से 12वीं तक स्कूल सुबह 10 बजे से 3 बजे तक संचालित किये जाएंगे.

बूंदी में भी 18 जनवरी तक अवकाश घोषित


बूंदी जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने कक्षा 1 से 5वीं तक के बच्चों के लिए 18 जनवरी तक स्कूल में छुट्टी की घोषणा की है. शीत लहर को देखते हुए देखते हुए यह फैसला लिया गया है. वहीं शिक्षकों एवं अन्य स्टॉफ तथा संचालित अन्य परीक्षाओं का समय यथावत रहेगा. नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.