Accident News डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत

Jhunjhunu News | झुंझुनूं न्यूज | झुंझुनूं खबर | Jhunjhunu Samachar |झुंझुनूं समाचार | Jhunjhunu Latest News | Jhunjhunu Breaking News 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

उदयपुरवाटी: डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत

नीमकाथाना स्टेट हाईवे पर गिरावड़ी के पास हुआ सड़क हादसा

मृतक सुरेंद्र सिंह राव पुत्र ओम सिंह राव बताया जा रहा सिरोही नीमकाथाना भागेगा निवासी, छापोली बस स्टैंड के पास गिरावड़ी मोड़ पर हुआ हादसा

हैड कांस्टेबल सुनील शर्मा के मुताबिक मंगलवार की शाम क्रेशर डस्ट से भरा हुआ डंपर छापोली से उदयपुरवाटी की तरफ आ रहा था।

डंपर ने रास्ते में एक बाइक सवार को टक्कर मारी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नीमकाथाना इलाके के भगेगा निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र ओम सिंह राव के रूप में हुई है।

पुलिस ने शव उदयपुरवाटी सीएससी की मोर्चरी में रखवा दिया है।