झुंझुनूं : पत्रकार संगठन राजस्थान मीडिया एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश औदिच्य ने महासचिव भूपेंद्र सिंह व प्रदेश सचिव किशन झाला की सहमति से झुंझुनू जिला अध्यक्ष के पद पर पत्रकार नीरज सैनी को नियुक्त किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पूर्व भी पत्रकार नीरज सैनी विभिन्न मीडिया संगठनों के पदाधिकारी रह चुके हैं।
इस अवसर पर सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि शीघ्र ही वह अपनी जिला कार्यकारिणी की घोषणा करेंगे और संपूर्ण जिले के पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखकर कार्य किया जाएगा। सैनी की नियुक्ति पर जिले के पत्रकारों ने उन्हें शुभकामनाऐं प्रेषित करते हुए विश्वास जताया कि वे पत्रकार हितों के लिए भी बेबाकी से अपनी आवाज बुलंद करेंगे।