Lok Sabha Chunav लोकसभा चुनाव में बड़ी खबर आई सामने
राजेंद्र सिंह गुढ़ा (Rajendra Singh Gudha) ने जयपुर में प्रेस वार्ता में कहीं बड़ी बात
कांग्रेस सरकार में रहे पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने भाजपा को दिया अपना समर्थन। सच्च ही कहा जाता है राजनीति में सब संभव है कुछ भी असंभव नहीं है। ऐसा ही झुंझुनू जिले में देखने को मिल रहा है जहां राजेंद्र सिंह गुढ़ा और शुभकरण चौधरी आमने-सामने चुनाव तो लड़ते ही है वही एक दूसरे पर तिखे बयानों के साथ हमला भी करते हैं। लेकिन अब पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी को अपना समर्थन देने जा रहे हैं जिसकी घोषणा हो चुकी है!
राजेंद्र गुढा कुछ दिनों से कांग्रेस लोकसभा प्रत्यशी बिजेन्द्र ओला के लिए प्रचार कर रहे थे
एकनाथ शिंदे गुट की राजस्थान इकाई के नेता हैं गुढ़ा, उदयपुरवाटी से विधायक रह चुके हैं गुढ़ा, पिछली गहलोत सरकार में थे मंत्री, लाल डायरी का मुद्दा उठाकर चर्चित हुए थे राजेंद्र गुढ़ा, लाल डायरी प्रकरण से विधानसभा चुनाव में बीजेपी को लाभ हुआ था
हालांकि खुद गुढ़ा उदयपुरवाटी से हार गए थे चुनाव, अब भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना शिंदे गुट के बीच में देशव्यापी गठबंधन
गुढ़ा के साथ जुड़ने से झुंझुनूं में हो सकता बीजेपी को लाभ, प्रदेश के प्रमुख राजपूत नेताओं में होती है गुढ़ा की गिनती
बता दें कि गुढ़ा ने 2018 में बसपा से विधानसभा चुनाव लड़ा था, फिर कांग्रेस में शामिल हो गए। 2023 के विधानसभा चुनाव में शिवसेना से चुनाव लड़ा। विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी शुभकरण चौधरी को चुनौती दी थी। और अब वो उन्हीं के समर्थन में खड़े नजर आएंगे।