Jaipur To Jammu Train | Sikar to Jammu Train | Jhunjhunu To Jammu Train |Train Time Table | Jhunjhunu To Jaipur Train | Jaipur To Jhunjhunu Train शेखावाटी से होकर जम्मू तवी तक चलेगी ट्रेन, बोर्ड ने दी मंजूरी
शेखावाटी के लोगों के लिए राहत की खबर है। रेलवे की ओर से जयपुर से सीकर, झुंझुनूं होकर जम्मू तवी तक नई ट्रेन चलाई जाएगी। दरअसल यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे की ओर से आईआरटीटीसी की ओर से जयपुर से जम्मू तवी के बीच ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया था। इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।
कहां से गुजरेगी ट्रेन
जम्मूतवी ट्रेन जयपुर खातीपुरा से रींगस होकर शेखावाटी के तीनों जिलों सीकर, झुंझुनूं व चूरू के सादुलपुर, हिसार, लुधियाना होकर जम्मूतवी तक जाएगी। इस ट्रेन के शुरू होने पर झुंझुनूं के लोगों का पंजाब व जम्मू कश्मीर से ट्रेन से सीधी कनेक्टिविटी बढ़ेगी।
व्यापारियों और सैनिकों के लिए लाभदायक होगी ट्रेन
इस ट्रेन के शुरू होने से जयपुर, रींगस, सीकर, नवलगढ़, झुंझुनूं, चिड़ावा, लोहारू, सादुलपुर, हिसार, लुधियाना जाना आसान होगा। अभी तक झुंझुनूं से पंजाब के सीधी ट्रेन नहीं है। इस ट्रेन के चलने से शेखावाटी के लोगों को पंजाब, हरियाणा व जम्मू कश्मीर जाने में सहूलियत होगी। झुंझुनूं के जवान बॉर्डर पर तैनात रहते हैं। वहां से आने के लिए अभी उन्हें दिल्ली व अन्य शहरों से ट्रेन पकड़नी पड़ती है।
इस कारण काफी परेशानी होती है। इसी तरह शेखावाटी के कई लोग होजरी आईटम लाने के लिए लुधियाना जाते हैं। ऐसे लोगों को वहां आने जाने में सुविधा रहेगी। अब जम्मू तवी तक नई ट्रेन चलने पर लोगों को फायदा होगा।