Jhunjhunu News दिन दहाड़े जिला मुख्यालय पर भाजपा नेता पर हुआ हमला

Jhunjhunu Latest News भाजपा नेता एडवोकेट शिवकुमार जेवरिया पर हुआ जानलेवा हमला

दिन दहाड़े जिला मुख्यालय पर भाजपा नेता पर हुआ हमला


झुंझुनूं: झुंझुनूं में भाजपा नेता एडवोकेट शिवकुमार जेवरिया पर हुआ जानलेवा हमला। जेवरिया ने बताया की में कोर्ट से अपने निज निवास न्यू हाउसिंग बोर्ड की तरफ आ रहा था तभी बीच रास्ते में अज्ञात शिफ्ट गाड़ी जिसका नंबर RJ18 CF1725 बताया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now
घटना का सीसीटीवी वीडियो

उक्त गाड़ी से तीन लोग उत्तर कर बाहर आए और  एडवोकेट शिवकुमार जेवरिया को गाड़ी पर डंडों और पत्थरों से हमला करने लग गए। जेवेरिया गाड़ी के अंदर ही थे। आसपास लोगो इक्ठे हो जाने की वजह से एडवोकेट शिवकुमार बच गए।