शादी से कुछ घंटे पहले घर से लापता हुई युवती पुलिस ने चार घंटे में जयपुर से किया दस्तयाब
झुंझुनूं : मुकुंदगढ़ कस्बे में शादी से कुछ घंटे पहले घर से युवती के लापता होने का लापता हुई मामला सामने आया है। लापता हुई युवती को पुलिस टीम ने चार घंटे में जयपुर से दस्तयाब कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।
एसएचओ अभिलाषा ने बताया युवती के पिता ने थाने में रिपोर्ट दी थी कि उसकी बेटी की सोमवार को शादी थी। शादी से कुछ घंटे पहले अचानक वह किसी को बताए बिना घर से कहीं चली गई। परिजनों ने अपने स्तर पर आस पड़ौस में तलाश की लेकिन वह नहीं मिली। इसके बाद पुलिस में गुमशुदगी रिपोर्ट दी गई। एसएचओ के के नेतृत्व नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने युवती के भाई को साथ लेकर मुकुंदगढ़, डूंडलोद, नवलगढ़, दादिया, कूदन, सीकर, रींगस, जयपुर में संभावित स्थानों पर तलाश की। पुलिस ने कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी देखे।
जयपुर के मुसाफिर खाने में मिली लड़की, ऐसे चला पता
एचएचओ अभिलाषा के नेतृत्व में पुलिस दल ने गायब हुई लड़की ने जिस अन्य युवती का फोन मांगकर यूज लिया था, उससे पुलिस ने पूछताछ की। लड़की कुदन गावं की थी। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि घर से भागकर लड़की की बातों से पता चला कि उसे जयपुर के मुसाफिर खाने पहुंचना था। एसएचओ ने बताया कि पुलिस टीम को लोकेशन तो मिल गई थी लेकिन सामने यह बड़ी मुश्किल थी कि लड़की मुस्लिम होने के कारण बुर्के में थी। ऐसे में उसकी पहचान कैसे होगी। इसके लिए लड़की के भाई को साथ में रखा गया।
एसएचओ ने बताया कि पुलिस टीम को लोकेशन तो मिल गई थी लेकिन सामने यह बड़ी मुश्किल थी कि लड़की मुस्लिम होने के कारण बुर्के में थी। ऐसे में उसकी पहचान कैसे होगी। इसके लिए लड़की के भाई को साथ में रखा गया। जयपुर में मुसाफिर खाने को तलाशा गया। लड़की को उसके भाई ने कद काठी से बुर्क में ही पहचान लिया।
शादी से पहले ‘लव’ वाला एंगल
एसएचओ ने बताया कि रात को आठ बजे लडक़ी के गायब होने की खबर मिली थी। उन्होंने तत्काल कार्रवाई का मन बनाया और खोज में जुट गए। चार घंटे में लोकेशन और लडक़ी के साथियों से पूछताछ के आधार अंतत जयपुर में लड़की मिल गई। पता चला कि लड़की का निकाह होने वाला था, उससे पहले अपनी मर्जी से घर छोड़ गई थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हालांकि सामने आया है कि लड़का का प्रेम प्रसंग चल रहा था और उसकी चलते उसने निकाह से बचते हुए घर छोड़ा था।