Rajasthan New Districts: सरकार ने दिए चार नए जिलों को खत्म करने के संकेत, IPS ट्रांसफर लिस्ट के बाद मिले बड़े संकेत

Rajasthan New District update राजस्थान में 17 नए जिलों के रिव्यू को लेकर सियासत में जमकर हलचल मची हुई। इस बीच भजनलाल सरकार ने आईपीएस अफसरों के नई ट्रांसफर लिस्ट से सियासी पारा चढ़ा दिया है। इस लिस्ट में गहलोत राज में बनाए गए चार जिले केकड़ी, शाहपुरा, सांचौर और गंगापुर सिटी में एसपी नहीं लगाए गए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

उनकी जगह उनके मूल जिले के एसपी को ही कार्यभार सौंपा गया है। इसके बाद सियासी और प्रशासनिक गलियारों में सरकार के इस आदेश से जमकर हलचल मची हुई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अब सरकार इन जिलों को खत्म करने की पूरी तैयारी कर चुकी है। नई आईपीएस के ट्रांसफर लिस्ट में इन जिलों पर एसपी नहीं लगाने को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

राजस्थान सरकार का बड़ा तोहफा: कर्मचारी और पेंशनर्स खुशी से झूम उठे

नई लिस्ट में इन जिलों के एसपी को मिला अतिरिक्त कार्यभार

बता दें कि भजनलाल सरकार ने हाल ही में 58 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है। इसमें गहलोत राज में बनाए गए चार जिले केकड़ी, शाहपुरा, सांचौर और गंगापुर सिटी जिले भी शामिल हैं। सरकार ने यहां के एसपी को हटा दिया है, लेकिन उनकी जगह कोई दूसरा एसपी भी नहीं लगाया। सरकार ने इन जिलों का अतिरिक्त कार्यभार उनके मूल जिले के एसपी को सौंपा है। इस दौरान अजमेर की नई एसपी वंदिता राणा को केकड़ी, जालौर एसपी ज्ञानचंद यादव को सांचौर, भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिंह को शाहपुरा और सवाई माधोपुर एसपी ममता गुप्ता को गंगापुर सिटी एसपी का भी कार्यभार सौंपा गया है।

सरकार कर रही समीक्षा


पूर्ववर्ती सरकार के बनाए 19 जिलों में शाहपुरा समेत नौ जिलों के वजूद को लेकर भाजपा सरकार के गठन के साथ ही विवाद शुरू हो गया। सरकार ने नए जिलों की समीक्षा के लिए कमेटी बनाई। इसके मुखिया कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर है। पूर्व आईएएस अधिकारी ललित पंवार की अगुवाई में टीम नए जिलों की समीक्षा कर रिपोर्ट दे चुकी है।