Video News भाजपा नेता ओमेन्द्र चारण पर हमला

झुंझुनूं जिले के नवलगढ से जुड़ी बड़ी खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

भाजपा नेता ओमेन्द्र चारण से मारपीट


मारपीट में भाजपा नेता के सर में लगी चोट
गाँव में स्थिति तनावपूर्ण

परसरामपूरा की घटना बताई जा रही है

फर्जी मतदान की शिकायत पर पहुंचे थे ओमेंद्र चरण, कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. राजकुमार शर्मा के समर्थकों द्वारा हमला करने का आरोप

5-6 गाड़ियों को तोड़ दिया गया
करणी राम सरपंच और 5-6 जनों को सर पर भारी चोटें लगी

भाजपा नेता को परशुरामपुरा में प्राथमिक उपचार के बाद में नवलगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है

झुंझुनूं में निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र भांबू के दामाद पर हमला कान फटा, फर्जी वोट लेकर विवाद हुआ

बाद में झुंझुनूं अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके सिर में चार टांके आए हैं। झगड़े में विजेंद्र रणवा के चोटें आई है। कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. राजकुमार शर्मा के समर्थकों पर आरोप लगाया गया है। हालांकि चारण ने अभी तक पुलिस को रिपोर्ट नहीं दी है और ना ही कोई बयान नहीं दिया है। झगड़े के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

City Physiotherapy center Jhunjhunu

देर रात पहुंचे जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया ने ओमेंद्र चारण से मुलाकात के बाद कहा कि रविवार को मुकदमा कराया जाएगा। बीजेपी प्रत्याशी विक्रमसिंह जाखल, जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा, डॉ. वीरपालसिंह शेखावत, राजेश कटेवा मौजूद थे।