झुंझुनूं जिले के नवलगढ से जुड़ी बड़ी खबर
भाजपा नेता ओमेन्द्र चारण से मारपीट
मारपीट में भाजपा नेता के सर में लगी चोट
गाँव में स्थिति तनावपूर्ण
परसरामपूरा की घटना बताई जा रही है
फर्जी मतदान की शिकायत पर पहुंचे थे ओमेंद्र चरण, कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. राजकुमार शर्मा के समर्थकों द्वारा हमला करने का आरोप
5-6 गाड़ियों को तोड़ दिया गया
करणी राम सरपंच और 5-6 जनों को सर पर भारी चोटें लगी
भाजपा नेता को परशुरामपुरा में प्राथमिक उपचार के बाद में नवलगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है
झुंझुनूं में निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र भांबू के दामाद पर हमला कान फटा, फर्जी वोट लेकर विवाद हुआ
बाद में झुंझुनूं अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके सिर में चार टांके आए हैं। झगड़े में विजेंद्र रणवा के चोटें आई है। कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. राजकुमार शर्मा के समर्थकों पर आरोप लगाया गया है। हालांकि चारण ने अभी तक पुलिस को रिपोर्ट नहीं दी है और ना ही कोई बयान नहीं दिया है। झगड़े के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
देर रात पहुंचे जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया ने ओमेंद्र चारण से मुलाकात के बाद कहा कि रविवार को मुकदमा कराया जाएगा। बीजेपी प्रत्याशी विक्रमसिंह जाखल, जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा, डॉ. वीरपालसिंह शेखावत, राजेश कटेवा मौजूद थे।