Rajasthan Voting Persent 2023 : राजस्थान की 200 में से 199 सीटों के लिए शनिवार को मतदान हुआ. शाम छह बजे के बाद भी जिन मतदान केंद्रों पर मतदाता पहुंच चुके हैं, वहां पर मतदान जारी रहे. देर रात 12:00 बजे तक 74.96 फीसदी हुआ मतदान।
राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक 74.96 फीसदी वोटिंग हुई है। सबसे ज्याद वोटिंग जैसलमेर के पोकरण 87. 79 प्रतिशत और तिजारा में 85.15 फीसदी वोटिंग हुई। जबकि सबसे कम मारवाड़ जंक्शन 61.10 और आहोर में 61. 19 फीसदी हुई। मतदान के लिए प्रदेश में कुल 51,890 मतदान केंद्र बनाए गए थे.
जानकारी के मुताबिक, चुनाव में 5 करोड़ 26 लाख 90 हजार 146 मतदाताओं ने 1862 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर दिया है. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एनडीटीवी के साथ बातचीत में कहा कि राजस्थान में इस बार रिवाज बदलेगा और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी.
कब कितना रहा वोटिंग प्रतिशत?
2003- 67.18
2008- 66.25
2013- 75.04
2018- 74.06
2023- 74.96
बता दें कि मतदान के दौरान कुल 26,393 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी. साथ ही इन मतदान केंद्रों की निगरानी जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष से की गई.
झुंझुनू जिले में विधानसभा चुनाव में डाले गए वोटो का आंकड़ा
सीकर जिले में 73.03 प्रतिशत हुआ मतदान
सीकर: विधानसभा चुनाव 2023 में जिले में आठों विधानसभा क्षेत्रों में 73.03 प्रतिशत मतदान सम्पन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ में सबसे ज्यादा मतदान 76.47 प्रतिशत हुआ तथा सबसे कम मतदान प्रतिशत विधानसभा क्षेत्र श्रीमाधोपुर में 69.58 रहा।
उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर में 70.64 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र खण्डेला में 75.76 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र सीकर में 72.73 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र दांतारामगढ़ में 75.33 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र धोद में 71.94 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र नीमकाथाना में 71.85 प्रतिशत मतदान निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।
झुंझुनू जिले की अन्य विधानसभा सीटों की लिस्ट आते ही अपडेट कर दी जाएगी
RAJASTHAN ELECTION LIVE UPDATE विधानसभा चुनाव में मतदान से संबंधित जानकारी