Accident News दो बाइक आपस में टकराने से एक युवक की मौत, 3 हुए घायल

दो बाइक आपस में टकराने से एक युवक की मौत, 3 दोस्त हुए घायल

झुंझुनूं | शहर में चूरू रोड पर रविवार रात दो बाइक असंतुलित होकर आपस में टकरा जाने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक यह हादसा रविवार रात चूरू रोड पर निर्माणाधीन पुलिया के पास हुआ।


जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला मुगलान वार्ड 41 निवासी मोहम्मद शोएब (20) पुत्र मुबारक अली रंगरेज व मोहम्मद आसिफ (20) पुत्र सरवर रंगरेज तथा फूटला बाजार निवासी जहीर खान (38) पुत्र मोहम्मद मुंशी और दरभंगा बिहार निवासी मोहम्मद जावेद (20) पुत्र अब्दुल हमीद दो बाइक पर आ रहे थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now
सिटी फिजियोथैरेपी सेंटर झुंझुनूं

चूरू रोड पर दोनों बाइक बराबर में चल रही थी। इसी दौरान एक पत्थर का टुकड़ा आने से दोनों बाइक असंतुलित होकर आपस में टकरा गई। इससे बाइक सवार चारों युवक घायल हो गए।

शोएब (20) पुत्र मुबारिक अली की खम्बे से टकराने पर उसके सिर में गम्भीर चोट लगी जिसके कारण उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। घायलों को एम्बुलेंस के ज़रिए बी.डी. के अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर आसिफ (20) पुत्र सरवर रंगरेज़ के सिर में चोट लगने के कारण प्राथमिक उपचार एव सिटी स्कैन जांच करने के बाद जयपुर रैफर कर दिया गया।

Instagram Reel viral