PM Kisan Mandhan Yojana 2023: अक्सर किसान की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए सरकार समय समय पर अलग-अलग तरह की की योजनाओं को लाती रहती है। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु आगे बढ़ते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 2019 में प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की शुरुआत की गई है। यदि आप भी एक किसान है, एवं आपके पास 2 हेक्टेयर से कम की कृषि भूमि है, तो इस योजना के लिए आवेदन करने पर आपको भी सरकार 60 वर्ष के बाद प्रतिमाह ₹3000 पेंशन के रूप में देने वाली है।
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2023
प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में एक समय ऐसा आता है, जब वह काम करने की स्थिति में नहीं रहता है। ऐसे में यदि उनका सहारा देने वाला उनके घर में यदि कोई और न हो तो उनके लिए बुढ़ापा निकलना बड़ा मुश्किल हो सकता है।
किसानों की इसी परेशानी का समाधान करने के लिए 2019 में प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना को शुरू किया गया था।
किसान मानधन योजना के लिए 2 हेक्टर या उससे कम खेती की भूमि वाले किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया बहुत ही आसान है। इस योजना का लाभ लेने और पेंशन की सुविधा प्राप्त करने के लिए किसानों को हर महीने प्रीमियम भरना होगा। किसान मानधन योजना के लिए 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के किसान आवेदन कर सकते है। इसके बाद अपनी उम्र के अनुसार उन्हें ₹55 से ₹660 प्रतिमाह अपने मानधन योजना अकाउंट में जमा करवाना होगा।
आपको बता दें कि अलग-अलग उम्र और अलग-अलग क्षेत्र के किसानों के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रीमियम निर्धारित किया जाएगा। अपनी उम्र सीमा और क्षेत्र के अनुसार किसान को 60 वर्ष की आयु तक मानधन योजना अकाउंट में पैसा जमा करवाना होगा।
Prime minister kisan Mandhan Yojna किसे कितना लाभ दिया जाएगा
• इस योजना के अंतर्गत अगर आवेदक का भुगतान करते समय यानी 18 से 60 वर्ष के बीच में किसी भी प्रकार से मृत्यु हो जाती है तो उसकी पत्नी को ₹1500 प्रति महीने दिए जाएंगे।
• इस योजना के अंतर्गत आप सभी को 18 वर्ष की आयु से लेकर 40 वर्ष की आयु के बीच में भुगतान शुरू करना होगा।
• 18 वर्ष की आयु से भुगतान शुरू करने पर आपके अकाउंट से हर महीने ₹55 तथा 40 वर्ष के आयु पर भुगतान शुरू करने पर आपके अकाउंट से ₹200 प्रति महीने का प्रीमियम निकासी किया जाएगा ।
• किसान को 60 वर्ष की आयु तक मानधन योजना अकाउंट में पैसा जमा करवाना होगा। फिर 60 वर्ष की आयु के बाद किसान के बैंक अकाउंट में हर महीने ₹3000 का पेंशन आने लगेगा।
PM Kisan Mandhan Yojana 2023 के तहत लाभार्थी का बैंक अकॉउंट होना चाहिए तथा बैंक अकॉउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए । इस योजना के अंतर्गत बुढ़ापे में दी जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकॉउंट में पंहुचा दी जाएगी ।
किसान मानधन योजना का उद्देश्य
सरकार ने किसान मानधन योजना को किस उद्देश्य के लिए शुरू किया है इसे भी समझना आवश्यक है। सरकार इस तरह के अलग-अलग योजनाओं को अक्सर शुरू करते रहती है, मगर आपको पता होना चाहिए कि इस तरह की योजना को शुरू करने के पीछे का उद्देश्य क्या है –
• योजना का उद्देश्य किसान के बुढ़ापे को सशक्त बनाना और उसे एक अच्छा भविष्य देना है।
• खेती के काम में किसान को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है इस योजना से सरकार किसानों के भविष्य को सुरक्षित करने का प्रयास कर रही है।
• पेंशन के कारण सरकारी नौकरी की मांग काफी अधिक बढ़ने लगी है इस वजह से अब सरकार पेंशन की सुविधा खेती में लेकर आ रही है।
• इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को सुरक्षित भविष्य देना है।
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लिए आवेदन कैसे करें
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लिए आवेदन हेतु आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है। विवरण निम्न है –
Step 1 – सबसे पहले आपको सभी दस्तावेजों को लेकर सीएससी सेंटर पर जाना है।
Step 2 – अब आपको अपना सारा दस्तावेज ग्राम स्तर उद्यमी को देना है इसके साथ आपको कुछ शुल्क भी अदा करनी है।
Step 3 – अब CSC Centre पर आपको एक फॉर्म भर कर जमा करना है जिसमें सभी आवश्यक जानकारी को ध्यान पूर्वक भरना है।
Step 4 – अब आपको उम्र अनुसार अपनी मासिक अंशदान को जमा करना है।
इसके बाद सीएससी सेंटर की तरफ से आपका आवेदन पूर्ण कर दिया जाएगा और आपको हर महीने निर्धारित राशि मानधन योजना अकाउंट में जमा करना है।
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की ऑफिशल वेबसाइट हैं।