BJP Lok Sabha Candidates List: चुनाव आयोग की तरफ से अगले महीने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग की तारीख का ऐलान किया जा सकता है. वहीं, बीजेपी चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले अपनी सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी हैं.
बीजेपी ने 16 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेश के 195 लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी
PM नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे
28 महिला प्रत्याशी
195 की पहली लिस्ट
पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी जगह
195 सीटों का निर्णय हुआ,
28 महिलाओं को टिकट,
50 से कम उम्र के 47 युवा उम्मीदवार,
SC – 27, ST – 18, OBC – 57
लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने राजस्थान से भी उम्मीदारों के नाम का एलान किया है. 25 लोकसभा सीटों वाले राजस्थान में अभी 15 के नामों की घोषणा की है.
बूथ स्तर पर मतदाताओं से जुड़ने के लिए अभियान चलाने पर जोर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भाजपा के लिए 370 सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित करने के बीच सूत्रों ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंचने और बूथ स्तर पर मतदाताओं से जुड़ने के लिए एक अभियान चलाने पर जोर दिया।
राजस्थान की 15 लोकसभा सीटों से भाजपा ने उम्मीदवार की घोषणा की है?
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 15 उम्मीदवारों की लिस्ट की गई है जारी
बीकानेर- अर्जुन राम मेघवाल
चुरू- देवेंद्र झाझंडिया
सीकर- स्वामी सुमेधानंद सरस्वती
अलवर- भूपेंद्र यादव
भरतपुर- रामस्वरुप कोली
नागौर- ज्योति मिर्धा
पाली- पीपी चौधरी
जोधपुर- गजेंद्र सिंह शेखावत
बाड़मेर- कैलाश चौधरी
जालौर- लुंबाराम चौधरी
उदयपुर- मन्नालाल रावत
बांसवाड़ा- महेंद्रजीत सिंह मालवीय
चित्तौड़गढ़- सीपी जोशी
कोटा- ओम बिरला
झालावाड़-बारां- दुष्यंत सिंह
Lok Sabha Election 2024 : देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव हो गए हैं. सरकारें बन गई है. अब देश को आम चुनाव यानी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav) का इंतजार हैं. इसके लिए चुनाव आयोग से लेकर राजनीतिक पार्टियां और आमलोग भी अपने-अपने स्तर पर तैयारी कर रहे हैं. आइये लोकतंत्र के महापर्व से पहले जानते हैं भारत की कुल 543 लोकसभा सीटों में से किस राज्य में कितनी सीट (State Wise Loksabha Seats List) हैं.
देश में 18वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को खत्म हो रहा है. यानी आम चुनाव अप्रैल-मई 2024 में होने की उम्मीद है. सभी राज्यों को मिलाकर सदन में सांसदों की संख्या 545 है जिसमें 2 मनोनित सांसद शामिल हैं. इसके अलावा 543 सांसदों को जनता राज्यों से चुनकर भेजती है.