छह टिकटों के बाद अब सातवीं टिकट का भी विरोध
झुंझुनूं में दी गई भाजपा की टिकट का किया गया विरोध: भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र भांबू के निवास पर हुई बैठक
अग्रसेन सर्किल स्थित राजेंद्र भाम्बू के आवास पर बड़ी संख्या में विधानसभा झुंझुनू क्षेत्र के कार्यकर्ता पहुंचे तथा टिकट वितरण के गलत फैसले को लेकर रोष प्रकट किया
आचार संहिता लगने के बाद प्रथम बार राजेंद्र भांभू के झुंझुनू पहुंचने पर बड़ी संख्या में विधानसभा झुंझुनू क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी की टिकट के गलत वितरण करने पर आक्रोश प्रकट किया तथा आगामी गुरुवार को 11:00 बजे क्षेत्र के प्रत्येक गांव ढाणी से बहुत बड़ी संख्या में अग्रसेन स्थित राजेंद्र भाम्बू के आवास पर पहुंचकर एक सभा करने का फैसला लिया ।
कार्यकर्ताओं ने उन्हें आश्वस्त किया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए किसी गलत फैसले को बहुत जल्द दुरुस्त किया जाएगा ।
इस अवसर पर उन्होंने पंडित दीनदयाल की उक्ति का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसा कि पंडित दीनदयाल ने कहा है कि “संगठन अगर कोई गलती करता है तो कार्यकर्ता उसमें सुधार करें ” । उन्होंने कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए किसी भी निर्णय को सर्वोपरि मानते हुए उनके भरोसे को कायम रखने की बात कही ।
इस अवसर पर पालाराम झाझड़िया , रामसिंह नेहरा ख्यालीराम थाकन , विकास महला, सतीश खीचड़, सुभाष जांगिड़, विकास रेपस्वाल, बनवारीलाल टेलर, नरेंद्र गिल, मदन सिंह, रणजीत श्योराण, रामेश्वर , विद्याधर गिल, अर्जुन महला सरपंच, दिलीप मीणा सरपंच, गिरधारी लाल स्वामी सरपंच, यशपाल शेखावत सरपंच, शक्ति सिंह, सतीश खीचड़ कुलोद ग्रामीण मंडल अध्यक्ष, कृष्ण गावड़िया, उम्मेद धनखड़, रणजीत श्योराण, प्रमोद जानू पार्षद, प्रमोद बुडानिया पार्षद, धर्मवीर चिड़ासन, रामसिंह नेहरा, रणसिंह नेहरा लोदीपुरा, विजय डांगी, महावीर डांगी , विनोद डांगी , वासुदेव धाबाई, मदनलाल जांगिड़, सूबेदार बहादुर सिंह, सुमेर सिंह झाझडिया, जगन महला, शमशेर झाझड़िया, मनीष झाझड़िया, अमृतपाल महला , कैप्टन सहीराम, गोपाल पूनिया, नत्थू सिंह, मोहर सिंह, हरीसिंह , परमजीत कुलहरी, वीरेंद्र कुलहरी, मूलचंद जांगिड़, हरिबक्स, महिपाल , लालचंद सैनी, राज महला, ज्वाला प्रसाद , विनोद उर्फ़ टिल्लू पार्षद, पुरुषोत्तम खाजपुर , महिपाल भेड़ा , सुल्तान महला, मूलचंद थोरी चंद्रपुरा, गौरी शंकर बगड़, निकेंद्र सिंह, जगदीश देग, मूलचंद देग, संतु राजपूत, महावीर शर्मा , भानी स्वामी, अनुज लांबा, बलबीर टांडी, श्रीराम बुडानिया, दिनेश फोगाट, नरेंद्र शर्मा, राकेश , करणीराम खीचड़, महावीर सरपंच, देवकरण बीसू, अनिल भेड़ा, देवकरण , अनुपम जाखड़, अनिल जांगिड़, रामचंद्र महला, राजेश जांगिड़, मोहन जांगिड़, हितेश खीचड़, बलबीर कस्वा, मुकेश कड़वासरा, अरविंद कुमार, जसवंत सिंह, ब्रजलाल, पवन खटकड़, नरेंद्र, मिथलेश गुर्जर, संजू ढ़ेवा , चंद्रभान शेखावत, अमरचंद भूरिया, आदित्य पूनिया, रंगलाल स्वामी, अभय सिंह, दलीप नेहरा, शिवपाल, सुनील पायल , नन्दलाल शर्मा, सुरेश बड़सरा, महेंद्र सैन, राजपाल मेघवाल, अंकित झाझडिया, संदीप डारा, राजेश डारा , उम्मेद धनखड़, मूलचंद कुमावत, विकास स्वामी, इंद्रपाल धनखड़, रोहिताश शर्मा, राजाराम झाझडिया, रणवीर लांबा, रामावतार मालसरिया, नरेंद्र शेखावत , रघुवीर डूडी, राजवीर भांबू, सुरेंद्र भांबू, नवीन, जाकिर चौहान, सूबेदार मेजर धर्मपाल भांबू सहित बड़ी संख्या में विधानसभा क्षेत्र के गांव से गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
खबरें और भी है …
शिकायतों एवं सूचनाओ की मॉनिटरिंग के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित
झुंझुनू, विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान प्राप्त होने वाली शिकायतों एवं सूचनाओं की मॉनिटरिंग एवं त्वरित कार्यवाही के लिए कलेक्टे्रट के कमरा न.118, में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने बताया कि नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 01592-231002 एवं टोल फ्री नम्बर 01592-1950 है। उक्त नियंत्रण कक्ष तीन पारियों में संचालित होगा, जिसमें 1950 वोटर हैल्पलाईन, सीविजिल, जिला नियंत्रण कक्ष एवं आदर्श आचार संहिता के कार्य संपादित किए जाएंगे।
5 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
झुंझुनू, आदर्श आचार संहिता के प्रभारी अधिकारी (सीईओ, जिला परिषद) जवाहर चौधरी ने उदयपुरवाटी, नवलगढ़ एवं मुकुन्दगढ नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी तथा उदयपुरवाटी एवं नवलगढ़ विकास अधिकारी को आदर्श अचार संहिता की पालना के निर्देशों की अवहेलना करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किए है। उन्होंने नोटिस में बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के दौरे के दौरान नगर पालिका एवं पंचायत समिति क्षेत्र में होर्डिग्स, पोस्टर, बैनर तथा दीवारों पर पैटिंग इत्यादि लगे पाये गए जो कि आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। उन्होंने सभी अधिकारियों को अविलम्ब अपना जवाब प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधित रिटर्निग अधिकारियों (उपखण्ड अधिकारी) को उनके सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाने के भी निर्देश दिए हैं।
सी-विजिल एप से कर सकेंगे आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत: 100 मिनट में होगी कार्रवाई
झुंझुनूं, निर्वाचन आयोग ने सोमवार को पांच राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। घोषणा के साथ ही इन राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने बताया की चुनाव के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी होने पर मतदाता शिकायत कर सकें, इसके लिए चुनाव आयोग ने सीविजिल ऎप लन्च किया है। उन्होंने बताया कि इस एप के माध्यम से आने वाली हर शिकायत पर 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएगी। इसमें शिकायतकर्ता शराब, पैसे बांटने या आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायते सी-विजिल ऎप पर कर सकता हैं। इसमें शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा। 100 मिनट में शिकायत पर एक्शन होगा। ऎप पर फोटो अपलोड करना होगा। शिकायतकर्ता को यह भी लिखने की जरूरत नहीं होगी कि वह कहां है। ऎप के माध्यम से मतदाता फोटो और वीडियो के साथ जहां गड़बड़ी हो रही हो उस स्थान की लोकेशन भी भेज सकते हैं। अगर किसी को भी कहीं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता हुआ दिखता है तो आमजन इस ऎप के माध्यम से उसकी शिकायत कर सकेंगे। सी-विजिल ऎप के माध्यम से प्रत्याशी की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।
ऎसे काम करता है यह ऎप
यह एप एंड्रायड और आईओएस, दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। एंड्रायड यूजर इसे गूगल प्ले स्टोर से और एपल यूजर एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इंस्टाल करने पर कैमरा, लोकेशन, ऑडियो और फाइल्स एक्सेस करने की अनुमति मांगी जाती है। इसके बाद भाषा चुनने का विकल्प मिलता है जहां आप हिंदी या अंग्रेजी भाषा का चयन कर सकते हैं।
इसके बाद आपको फोन नंबर लिखना होगा, जिस पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद उपयोगकर्ता को नाम, पता, राज्य, जिला, विधानसभा क्षेत्र और पिन कोड की जानकारी देनी होगी। ये जानकारियां देने के बाद आपको वेरिफाई पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एप का होम पेज खुल जाएगा, जहां आपको फोटो, वीडियो और ऑडियो के विकल्प मिलेंगे। आप जिस भी माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करवाना चाहते हैं, वह विकल्प चुन कर आप आयोग को गड़बड़ी की जानकारी पहुंचा सकते हैं।
सी-विजिल ऎप यहां से करें डाउनलोड ः-
गूगल प्ले स्टोर पर https://play-google-com/store/apps/details\id¾in-nic-eci-cvigil और ऎप्पल स्टोर पर https://apps-apple-com/in/app/cvigil/id1455719541 पर उपलब्ध है।
आईटी विभाग के कार्मिकों ने लिया प्रशिक्षण
झुंझुनूं, आगामी विधानसभा चुनाव में विभिन्न एप्स के अनुप्रयोग को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल के निर्देशानुसार सूचना प्रोद्योगिकी विभाग द्वारा सूचना केंद्र सभागार में सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग के सूचना सहायकों समेत विभिन्न कार्मिकों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। आईटी विभाग के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल ने बताया कि शिविर में सी-विजिल, सुविधा एप समेत सभी तकनीकी पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने सजगता से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।