ब्राह्मण गौरव सम्मान एवं होली स्नेह मिलन समारोह संपन्न

ब्राह्मण गौरव सम्मान एवं होली स्नेह मिलन समारोह संपन्न

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Jhunjhunu News झुंझुनूं मोदी रोड़ स्थित गाड़ियां टाउन हॉल में ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित ब्राह्मण गौरव सम्मान एवं होली स्नेह मिलन समारोह संपन्न हुआ, जिसमें जिले भर से काफी संख्या में विप्र जनों ने भाग लिया। खादी बोर्ड के अध्यक्ष बृजकिशोर शर्मा ने कहा कि मेरे पिता और मैं ब्राह्मण समाज के लिए सदैव तत्पर रहे हैं, जीवन पर्यंत समाज को आगे ले जाने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाऊंगा। उन्होंने झुंझुनू ब्राह्मण समाज का आभार जताते हुए कहा कि कार्यक्रम में शरीक होकर मुझे ऐसा लगा कि मैं मेरे परिवार में हूं।

मुख्यमंत्री सलाहकार नवलगढ़ विधायक डॉक्टर राजकुमार शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज के उत्थान व विकास हेतु मैं सदैव तत्पर रहूंगा। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज सभी समाजों व वर्गों को साथ लेकर चलता हैं। हमें एकजुटता का परिचय देते हुए अपने महत्व को बढ़ाना है। विश्व कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा ने कहा कि समाज को स्वावलंबी वह शिक्षित बनाना हमारा प्रथम ध्येय है। ईडब्ल्यूएस के चेयरमैन अनिल शर्मा ने कहा कि आर्थिक आधार पर आरक्षण प्रमाण पत्र में आने वाली पेचीदगियों को दूर कर उसे सुगम बनाने का प्रयास करेंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके ‌।

कार्यक्रम अध्यक्ष गौड़ ब्राह्मण महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष विजय हरितवाल ने कहा कि प्रत्येक ब्राह्मण समाज की कुरीतियों को छोड़कर अपने बच्चों को शिक्षित बनाकर अच्छे संस्कार दें। पंडित नरेश शर्मा के आचार्यत्व में भगवान परशुराम की पूजा अर्चना दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सहित जिलेभर से विप्र जन ने उपस्थित रहकर अतिथियों का साफा, सोल , माला पहना अभिनंदन पत्र देकर स्वागत सत्कार किया। कार्यक्रम संचालन एडवोकेट महेश शर्मा, शुभम शर्मा ने किया ,जबकि धन्यवाद पवन पुजारी ने दिया।