Jhunjhunu: झुंझुनूं से इस वक्त की बड़ी खबर मिल रही है. झुंझुनूं में कांग्रेस के अग्रिम छात्र संगठन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठियां भांजी है. कई विद्यार्थियों को चोटें आई है, तो कईयों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इसके बाद पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी बुलाया गया है.
जानकारी के मुताबिक आज शहर की मोरारका कॉलेज की समस्याओं के समाधान के लिए एनएसयूआई के पूर्व जिला महासचिव राहुल जाखड़ ने अधिकार रैली का आयोजन किया था. यह रैली मोरारका कॉलेज से शुरू होकर कलेक्ट्रेट तक पहुंची.
पहले छात्रों ने कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग की, लेकिन प्रशासन द्वारा मना किए जाने पर राहुल जाखड़ अपने साथियों के साथ कलेक्ट्रेट के गेट पर चढ गए और गेट तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने छात्रों पर लाठियां बरसा दी.
झुंझुनू कोतवाली पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर दी यह जानकारी
आज एन.एस.यू.आई के बेनर तले छात्र-छात्राओं द्वारा मोरारका कालेज झुन्झुनू से कलेक्ट्रेट झुन्झुनू तक सात सूत्री मांगों को लेकर रैली निकाली गई
झुंझुनू, आज एन.एस.यू.आई के बेनर तले छात्र-छात्राओं द्वारा मोरारका कालेज झुन्झुनू से कलेक्ट्रेट झुन्झुनू तक सात सूत्री मांगों को लेकर रैली निकाली गई। जिसमें कानून व्यवस्था डयूटी हेतु वृताधिकारी झुन्झुनू शहर शंकरलाल छाबा आरपीएस व सुरेन्द्रसिंह देगडा. थानाधिकारी कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता तैनात था। राहुल जाखड़ के नेतृत्व में रैली लगभग सुबह 11.30 पर मोरारका कालेज झुन्झुनू से रवाना हुई। जिसमें करीब 200- 250 लड़के व लड़कियां शरीक थे, जिनके हाथों में बेनर व झंडे थे, जो नारेबाजी करते हुए करीब 12.00 बजे कलेक्ट्रेड झुन्झुनू के सामने पहुंचे। जहां पर भाषण बाजी करने के बाद राहुल जाखड़ तीन चार लड़को को साथ लेकर भागकर अचानक कलेक्ट्रेट मुख्य गेट पर चढ़ गया जिसे मौजूदा पुलिस जाप्ता ने नीचे उतारने की कोशिश की तथा करीब 100-150 लड़के लड़की मौजूदा पुलिस जाप्ता के साथ धक्का मुक्की कर व जबर दस्ती कलेक्ट्रेट परिसर में घुसने का प्रयास करने लगे। इतने में कलेक्ट्रेट सर्कील के पास नगर परिषद द्वारा चलाये जा रहे निमार्ण कार्य पर से पत्थर उठाकर लड़कों ने पथराव शुरू कर दिया। जिससे पुलिस जवानों, राहगीरों व कलेक्ट्रेट परिसर में आए व्यक्तियों के भी चोटें लगी। अचानक पत्थर बाजी होने पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। जिस पर उपद्रव करने वाले लड़कों को पुलिस जाप्ता द्वारा तितर-बितर किया गया । उपद्रव कर रहे 22 लड़कों को मौके पर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।