12 से 14 साल के बच्चों को बुधवार से लगेगी कोविड वैक्सीन
जिले में 90 हजार बच्चों को मिलेगा सुरक्षा कवच
जेपी जानू स्कूल से कलक्टर करेंगे नये चरण का शुभारंभ
झुन्झुनू, 15 मार्च। जिले में बुधवार से 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू किया जाएगा। 2010 से पहले जन्मे सभी बच्चे निर्धारित स्थलों पर वैक्सीन लगवा सकते हैं। अभिभावक ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं।
सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने जिले में 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों के अभिभावकों से ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन के जरिए ही हम कोरोना जैसी महामारी को मात दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 90 हजार बच्चों को वैक्सीन लगाई जाने का लक्ष्य है। इसके लिए 88 हजार कार्बिवैक्स वैक्सीन प्राप्त हो चुकी है।
आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों के3 वेक्सीनेशन के इस चरण का शुभारंभ कलेक्टर श्री लक्ष्मण सिंह कुड़ी जिला मुख्यालय स्थित जेपी जानू स्कूल से करेंगे। उन्होंने बताया कि 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को भी 16 मार्च से कोविड वैक्सीन (कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन) की प्रिकॉशन डोज प्रदान की जानी है। कोविड वैक्सीन की द्वितीय डोज लगने के 9 माह के बाद ही प्रिकॉशन डोज लगाई जाएगी।