Jhunjhunu News ना घोड़ा ना गाड़ी, हेलीकॉप्टर से दुल्हन पहुंची ससुराल..
चिराना की बेटी की विदाई हुई हेलीकॉप्टर से
झुंझुनूं : चिराना निवासी कन्हैयालाल भार्गव ने बताया कि मेरी पौत्री काजल भार्गव की शादी 22 नवंबर को हुई जिसमें झुंझुनूं निवासी कुलदीप के साथ काजल सात फेरों में बंधने के बाद आज प्रातः 10:00 बजे नांगल टोल नाके के पास बनाए गए अस्थाई हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा विदा की गई।
हेलीपैड के आसपास ग्रामीण की भीड़ लग गई।
चिराना से हेलीकॉप्टर ने उड़ान भर के झुंझुनू हवाई पट्टी पर लैंड किया जहां से दूल्हा दुल्हन गाड़ी में सवार होकर अपने घर गांधी चौक झुंझुनू पहुंचे।