PM Awas Yojana 2024 – मकान बनाने के लिए सरकार देगी 2.50 लाख रुपए, यहां देखें आवेदन प्रक्रिया

PM Awas Yojana 2024 : भारत सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार को पक्का मकान बनाने हेतु आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के उद्देश्य से पीएम आवास योजना की शुरुआत की गई है। योजना के अंतर्गत भारत सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार को अपने घर के निर्माण एवं मरम्मत हेतु 2.50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करती है। आज इस आर्टिकल में आपको सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम आवास योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया एवं लगने वाले सभी जरूरी दस्तावेज की जानकारी प्रदान की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

प्रधानमंत्री आवास योजना; लाभार्थी को अब मिलेंगे 2.50 लाख रुपए

झुंझुनूं | प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत अब पात्र लाभार्थियों को 2.50 लाख रुपए की सहायता राशि मिलेगी। इसमें 1 लाख रुपए राज्य सरकार से तथा 1.5 लाख रुपए केंद्र सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। पहले चार किश्तों में 1.50 लाख रुपए मिलते थे। योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया में भी बदलाव किया गया है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सरकार की तरफ से क्यूआर कोड जारी किया गया है, जिसे स्कैन करके पात्र आवेदक आवेदन कर सकता है

कौन ले सकता है पीएमएवाई का लाभ- पात्रता/शर्ते (Eligibility/Conditions)


•पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) की इस स्कीम का लाभ अनुसूचित जाति अथवा अनुसूचित जनजाति के लोग, बंधुआ मजदूर, बीपीएल श्रेणी में आने वाले अल्पसंख्यक या अन्य परिवार शहीद सैन्य कर्मियों की विधवा महिला, सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले परिवार के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
•पीएम आवास योजना के तहत ऋण लेने वाले व्यक्ति के पास पहले से कोई मकान नहीं होना चाहिए।
•आवेदन करने वाला व्यक्ति ईडब्ल्यूएस, एलआईजी या बीपीएल श्रेणी का होना चाहिए।
•आवेदक की आय 3 लाख रुपए से 6 लाख रुपए के बीच होनी चाहिए।
•यदि आवेदक निर्धारित सीमा के ऊपर ऋण लेता है तो उसे प्रचलित बाजार दर से ब्याज का भुगतान करना होगा।

पीएम आवास योजना में कैसे करें आवेदन
यदि आप गांव में रहते हैं तो इसका लाभ पंचायत समिति के माध्यम से पीएम आवास योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा आप पीएम आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmayg.nic.in/netiay/masterlogin.aspx पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।