अजमेर. पुष्कर रोड़ स्थित सेंचुरी स्कूल के सामने आनासागर झील में 2 हजार के नोटों की 30 से 32 गड्डियां मिलने हड़कंप मच गया.
सूचना पाकर मौके पर पहुची गंज थाना पुलिस ने झील से पॉलिथीन की थैली में रखे नोट निकाल कर जब्त कर लिया है. पानी में रहने से अधिकांश नोटों की गड्डियां गल चुकी हैं. पुलिस को नकली नोटों की सूचना मिली थी, जबकि मौके पर नोट देखने में असली लग रहे हैं. पुलिस बैंक के सक्षम अधिकारी से नोटों की जांच करवाएगी. वहीं, उस अज्ञात शख्स को भी खोजने में जुट गई, जिसने रुपये झील में डाले थे
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस के एएसआई ने बताया कि गुरुवार दोपहर 1:00 बजे करीब थाने पर सूचना मिली थी की आनासागर झील में नकली नोट तैर रहे हैं इस सूचना पर वे मौके पर पहुंचे थे, यहां आ कर पाया की दो हजार के नोटों की गड्डियां किसी व्यक्ति ने थैली में डालकर आनासागर झील में फेंकी थी जिन्हें निकाला गया तो पाया गया कि नोट पूरी तरह गल कर लुगदी नुमा बन चुके है।
कहीं हवाला कारोबारी के तो नहीं
मौके पर मौजूद लोगों ने आशंका जाहिर की है कि शहर में हवाला कारोबारी सक्रिय हैं किसी हवाला कारोबारी को पुलिस की भनक लगी होगी जिस से बचने के लिए उसने नोटों की गड्डी को आनासागर झील में फेंक कर अपनी जान बचाई है इसके अलावा एक आशंका यह भी जताई जा रही है कि काला धन रखने वाले किसी व्यक्ति ने इनकम टैक्स की रेड पढ़ने की आशंका को देखते हुए इन नोटों की गड्डीयों को आनासागर झील में फेंक दिया होगा सच्चाई क्या है और किस ने इन्हें फेंका है इस बात का पता पुलिस जांच के बाद चल सकेगा।
आनासागर पुलिस चौकी के इंचार्ज बलदेव चौधरी ने बताया कि फोन पर सूचना मिली थी कि झील के पानी में पॉलिथीन में नोटों की गड्डियां हैं. संभवत ये नोट नकली हो सकते हैं.
मौके पर पहुंच कर पॉलीथिन की थैली को झील के पानी से बाहर निकाला गया, जिसमें से 30 से 32 नोटों की गड्डियां मिली हैं. उन्होंने बताया कि नोट दिखने में असली जैसे लग रहे हैं. इनमें अधिकांश नोटों की गड्डियां पानी की वजह से गल चुकी हैं.
बरामद नोटों को जब्त कर थाने ले जाकर बैंक के सक्षम अधिकारी से प्रत्येक नोट की तस्दीक करवाई जाएगी कि वह असली हैं या नकली. वहीं, जिस अज्ञात व्यक्ति ने नोटों की गाड़ियों को पॉलिथीन की थैली में डालकर आनासागर झील में फेंका है, उस शख्स की तलाश की जा रही है