Jhunjhunu News शनि मंदिर मूर्ति स्थापना को लेकर भव्य कलश यात्रा संपन्न

शनि मंदिर मूर्ति स्थापना को लेकर भव्य कलश यात्रा संपन्न

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनू। मंड्रैला रोड स्थित ओम श्री सर्व कार्य सिद्ध शनि देव मंदिर मूर्ति स्थापना के पूर्व दिवस भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया।

जानकारी देते हुए मंदिर के महंत महाराज मुरारीलाल भृगुवंशी ने बताया कि रविवार 8 मई को मंदिर में शनीदेव की मूर्ति स्थापना को लेकर शनिवार को लावरेश्वर महादेव मंदिर से 251 महिलाओं द्वारा सर पर कलश लेकर पकौड़ी की ढ़ाणी आश्रम पीठाधीश्वर आकाश गिरी महाराज के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा मंड्रेला रोड स्थित शनी मंदिर तक निकाली गई , जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य यजमान भाजपा जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश बसावतिया, व्यवसायी रामस्वरूप कुमावत थे।

भाजपा नेता महेश बसावतिया ने बताया कि भव्य कलश शोभायात्रा में रथ पर झांकी सजाई गई जिसमें संत आकाश गिरी महाराज , मंदिर महंत महाराज मुरारी लाल भृगुवंशी विराजमान रहे। डीजे में भगवान शनि देव के भजन चलते रहे ,पीछे पीछे महिलाओं का लवाजमा कलश के साथ रहा। इस मौके पर रमेश शर्मा, हर्ष ओझा, शंकर कासीमपुरा, परमेश्वर सिंगोदिया ,मनोज सिंगोदिया, महावीर सिंगोदिया, सरोज पारीक, सीताराम पारीक, छाजू राम भार्गव, कविता भार्गव ,कमलेश भार्गव, कपिल भार्गव सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।