Jhunjhunu News ट्रेन की टक्कर से सांड हुआ घायल
धुलण्डी के दिन सुबह पता चला कि गुढ़ा मोड़ रेलवे फाटक के पास एक सांड को ट्रेन ने टक्कर मार दी। जाकर देखा तो सांड के सिर ,आंखों और सींगो से बुरी तरह से खून निकल रहा था और घायल होकर तड़फ तड़फ कर पास की नाली में फस गया था।भाई सुशील चावला ,भाई सुभाष चावला, भाई जतिन चावला व आस पास के बच्चों को इकट्ठा करके रस्सी की सहायता से सांड को गंदे पानी की नाली से बाहर निकाला और उसकी मरहमपट्टी की तथा दर्द निवारक एवं एंटीबायोटिक दवाई भी दी। सांड को हाथों से रोटियां खिलाकर उसके शरीर की मालिश भी की। काफी देर की सेवा शुश्रूषा के बाद सांड उठकर चलने लगा तो दिल मे एक सुकून का अहसास हुआ।