Jhunjhunu News : धूलंडी के पावन पर्व पर श्री नगर नरेश बालाजी मंदिर प्रभात फेरी परिवार की ओर से फूलों की होली एवं हरि कीर्तन का आयोजन पूज्य श्री हरि शरण जी महाराज के पावन सानिध्य में 18 मार्च प्रातः 6:30 से 8:30 तक श्रीनगर नरेश बालाजी मंदिर परिसर में आयोजित किया गया
जानकारी देते हुए कुंदन सिंगड़ोदिया एवं बंटी पंसारी ने बताया कि इससे पूर्व पूज्य श्री हरिशरण जी महाराज के पावन सानिध्य में प्रभात फेरी का भी आयोजन प्रातः 5:45 बजे से आयोजन किया गया।
विदित है कि हर वर्ष फूलों की होली का आयोजन हरि कीर्तन के साथ आयोजित किया जाता है इस क्रम में इस वर्ष 2 क्विंटल फूलों के साथ राधा कृष्ण की जीवंत झांकी सजाकर फूलों की होली खेली गई तथा पूज्य हरिशरण जी महाराज के पावन सानिध्य में गायक कलाकार मनीष भाटी एवं सज्जन दाधीच एंड पार्टी द्वारा हरि कीर्तन किया गया।