Jhunjhunu News In Hindi | झुंझुनू जिले की मुख्य खबर | फिल्मी स्टाइल में उछलकर मकान में घुसी कार

Jhunjhunu News झुंझुनू जिले के नुआ गांव में एक तेज रफ्तार कार फिल्मी स्टाइल में लहराती हुई मकान में जा घुसी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

मिली जानकारी के अनुसार नुआ स्टेशन के पास बने अंडरपास के नजदीक एक तेज रफ्तार कार पास ही बने कमरे में जा घुसी, स्विफ्ट डिजायर गाड़ी नंबर UP 12BP 3829

सिटी फिजियोथैरेपी सेंटर झुंझुनूं

सूचना के बाद में मंडावा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार कार मंडावा से ढिगाल की ओर आ रही थी, कर में कुल पांच व्यक्ति सवार थे, एक व्यक्ति के सर में हल्की चोट आई थी। एयरबैग खुलने से टला बड़ा हादसा, हादसे के बाद कार सवार कार को छोड़कर फरार हो गए ग्रामीणों के अनुसार हादसा करीब दोपहर 2:30 के आसपास हुआ है।

गौरव ओला यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव नियुक्त

झुंझुनू : गौरव ओला को यूथ कांग्रेस का महासचिव नियुक्त किया है इनकी नियुक्ति प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा की गई है गौरव ओला लंबे समय से राजनीति से जुड़े हुए हैं। गौरव ओला जिला महासचिव नियुक्त होते ही साथी लोगों में खुशी के लहर है

साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन

ग्राम पंचायत स्वामित्व की पानी की टंकियां की साफ सफाई करने के लिए निर्देश

संपर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणात्मक रूप से हो निस्तारण



झुंझुनूं साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सीईओ जवाहर चौधरी की अध्यक्षता में हुआ । बैठक में बिजली, पानी, सड़क और स्वास्थ्य जैसे आधारभूत सुविधाओं वाले विभागों को विशेष सतर्कता और संवेदनशीलता से कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को सरकार के 100 दिवसीय कार्य योजना के क्रियान्वयन के निर्देश दिए।


गर्मी को देखते हुए अभी से तैयारी करें विभाग


बिजली विभाग से ग्रीष्मकालीन समय में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली सप्लाई की व्यवस्था व जलदाय विभाग में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाले गर्मी के दिनों में पानी सप्लाई की जानकारी लेते हुए बिजली व जल सप्लाई व्यवस्था का संचालन सुचारू रूप से रखने के निर्देश दिए।


उन्होंने पंचायती राज के अधिकारियों को ग्राम पंचायत के स्वामित्व वाली पानी की टंकियां कि साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए । सीईओ चौधरी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को लंबित कृषि कनेक्शन के निस्तारण व जलदाय विभाग के पंप व नलकूपों को फरवरी माह में ही विद्युत कनेक्शन देने के निर्देश दिए ।

सीईओ चौधरी ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवादों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को संपर्क पोर्टल कि शिकायतों के निस्तारण में परिवादीयों से संपर्क कर उनके संतुष्टि स्तर को भी बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

एसडीएम ने किया सामुदायिक अस्पतालों का किया निरीक्षण



झुंझुनूं : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों पर जिले में सरकारी अस्पताल एवं संस्थाओं का औचक निरीक्षण निरंतर जारी है । मंगलवार को सूरजगढ़ एसडीएम दयानंद रूयल ने पिलानी व सूरजगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था देखी और मरीजों एवं ग्रामीणों के हित में इनमें और सुधार किये जाने के निर्देश दिए। मरीजों के साथ संवेदनशील एवं मानवीयता पूर्ण बर्ताव करने के निर्देश भी अस्पताल प्रबंधन को दिए।

मंगलवार को उन्होंने नगर पालिका विद्या विहार में 22 फरवरी को आयोजित होने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप के सम्बन्ध की समीक्षा बैठक भी ली । इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को केंद्र सरकार की योजनाओं में अधिक से अधिक आमजन को लाभान्वित करने एवं योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश दिए ।