Road Accident:ऑल्टो कार व मिनी ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत

सिंघाना: मोई सद्दा मोड़ के पास शुक्रवार शाम को आल्टों कार व मिनी ट्रक की आमने सामने भिंडत हो गई। हादसे में कार में सवार सरकारी स्कूल के एलडीसी की मौत हो गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

जानकारी के अनुसार गोठ हाल वार्ड 22 शिव कॉलोनी सिंघाना के 42 साल के नीरज चाहर पुत्र प्रताप सिंह चाहर अल्टो कार लेकर सिंघाना से चिड़ावा के ओर जा रहा था। इसी दौरान मोई सद्दा मोड़ के पास चिड़ावा की ओर से आ रहे मिनी ट्रक में आमने सामने भिडंत हो गई।
ग्रामीणों की सहायता से घायल नीरज को सिंघाना अस्पताल ले आए। डॉक्टर ने नीरज को मृत घोषित कर दिया। हादसें की सूचना पर एएसअाई धूड़सिंह मय पुलिस जाब्ते मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी लेकर हादसे में क्षतिग्रस्त कार व ट्रक को थाने में लाकर खड़ा करवा दिया।