सिंघाना: मोई सद्दा मोड़ के पास शुक्रवार शाम को आल्टों कार व मिनी ट्रक की आमने सामने भिंडत हो गई। हादसे में कार में सवार सरकारी स्कूल के एलडीसी की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार गोठ हाल वार्ड 22 शिव कॉलोनी सिंघाना के 42 साल के नीरज चाहर पुत्र प्रताप सिंह चाहर अल्टो कार लेकर सिंघाना से चिड़ावा के ओर जा रहा था। इसी दौरान मोई सद्दा मोड़ के पास चिड़ावा की ओर से आ रहे मिनी ट्रक में आमने सामने भिडंत हो गई।
ग्रामीणों की सहायता से घायल नीरज को सिंघाना अस्पताल ले आए। डॉक्टर ने नीरज को मृत घोषित कर दिया। हादसें की सूचना पर एएसअाई धूड़सिंह मय पुलिस जाब्ते मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी लेकर हादसे में क्षतिग्रस्त कार व ट्रक को थाने में लाकर खड़ा करवा दिया।