राज्यपाल कलराज मिश्र ने खाटू दरबार में श्याम बाबा की पूजा- अर्चना कर देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की

सीकर । राज्यपाल कलराज मिश्र ने शनिवार को जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम के दरबार में सपरिवार मंदिर के दर्शन किये । राज्यपाल कलराज मिश्र ने बाबा श्याम की चौखट पर शीश नवाकर देश-प्रदेश में हमेशा खुशहाली रहें, इसके लिए बाबा श्याम से आर्शीवाद मांग कर मंगल कामना की।
राज्यपाल सड़क मार्ग से दोपहर 12.30 बजे खाटूश्यामजी गेस्ट हाउस पहुंचे। इस अवसर पर राज्यपाल को श्याम मंदिर कमेटी अध्यक्ष श्याम सिंह चौहान, प्रतापसिंह चौहान ने श्याम बाबा की प्रतिमा, चांदी का छत्र भेंट किया।
पूजा-अर्चना के बाद राज्यपाल सीकर सर्किट हाउस पहुंचे। अल्प विश्राम के बाद वे सालासर के लिए प्रस्थान कर गए। राज्यपाल के साथ उनकी पत्नी सत्यवती मिश्र, बड़े बेटे राजन मिश्र, बेटी हेमलता द्विवेदी, दामाद पद्मेश भी रहे।