झुंझुनूं मंडावा रोड पर फिल्मी स्टाइल में पलटी कार
गाड़ी सवार दिल्ली से जैसलमेर की ओर जा रहे थे हेतमसर के पास अचानक गाड़ी अन कंट्रोल हो कर पलटी खा गई
हेतमसर में निजी वाहन में राजेश कपाउंडर ने उनको प्राथमिक उपचार दिया, प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार गाड़ी सवार ने सीट बेल्ट लगा रखा थें जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया