चिड़ावा महोत्सव – 2022
झुंझुनू एडीएम जेपी गौड़ भी पहुंचे महोत्सव में
कार्यक्रम को बताया अभूतपूर्व, पालिकाध्यक्ष, नगरपालिका व आयोजन समिति को दी बधाई
कहा : “यह आयोजन प्रतिवर्ष होना चाहिए”
चिड़ावा महोत्सव जेड 2022 में आज लाफ्टर चैलेंज पार्टिसिपेंट ख्यालीराम सहारण के कॉमेडी नाइट शो में झुंझुनू एडीएम जेपी गौड़ भी पहुंचे। महोत्सव में पहुंचने पर पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी व पार्षदों द्वारा उनका माल्यार्पण कर व साफा पहना कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर एडीएम जेपी गौड़ ने अपने उद्बोधन में चिड़ावा महोत्सव के आयोजन के लिए बधाई दी, साथ ही उन्होंने मंच से आयोजकों को संदेश भी दिया कि कोशिश रहे कि यह आयोजन प्रतिवर्ष हो।
उन्होंने चिड़ावा में बतौर एसडीएम अपने कार्यकाल के दौरान चिड़ावा के नागरिकों के सहयोग को याद किया। कोरोना काल में पीड़ित मानवता की सेवार्थ चिड़ावा के लोगों के सहयोग का उल्लेख करते हुए एडीएम जेपी गौड़ ने कहा कि बावलिया पण्डित जी की नगरी के लोग कभी सेवा का मौका मिलने पर पीछे नहीं हटते। अपने उद्बोधन में एडीएम जेपी गौड़ ने विभिन्न योजनाओं में यहां के लोगों के सेवाभाव और सहयोग का उल्लेख किया।