CIBIL Score को लेकर आरबीआई का नया नियम, जानिए ग्राहक या बैंक किसे होगा फायदा

CIBIL Score : लोन पाने के लिए सिबिल स्कोर एक महत्वपूर्ण पहलू है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक नया नियम जारी किया है, जिसके तहत ग्राहकों का क्रेडिट स्कोर हर 15 दिन में अपडेट होगा, यह नियम 1 जनवरी 2025 से लागू होगा. इसका लाभ यह होगा कि लोन आवेदक की वित्तीय स्थिति में तात्कालिक बदलावों को तुरंत दर्शाया जाएगा, जिससे बैंकों को लोन आवेदकों का बेहतर मूल्यांकन करने में मदद मिलेगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

हर 15 दिन में अपडेट होगा सिबिल-

अब ग्राहकों का क्रेडिट स्कोर (credit score) नए नियम के मुताबिक हर 15 दिन में अपडेट होगा. आरबीआई ने कहा है कि बैंक और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस अब क्रेडिट स्कोर को जल्द से जल्द अपडेट करें. खुद आरबीआई गवर्नर (RBI Governor) ने हाल ही में इसकी घोषणा की है और कहा है कि हर 15 दिन में क्रेडिट डेटा को अपडेट किया जाएगा

आपको क्या होगा फायदा?

भविष्य में, अगर सिबिल स्कोर हर 15 दिन में अपडेट किया जाए, तो यह उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जो समय पर लोन की किस्तें चुकाते हैं. वर्तमान में, यह स्कोर 30-45 दिनों में अपडेट होता है, जिससे हाल में चुकाई गई ईएमआई से स्कोर में सुधार नहीं होता. यदि आप हाल ही में कोई लोन सेटल करते हैं या ईएमआई (EMI) चुकाते हैं, तो आपका स्कोर तुरंत अपडेट होने से समय पर नए लोन लेने में मदद मिल सकती है, और आपका क्रेडिट रेटिंग (Credit rating) बेहतर हो सकता है

क्या होता है सिबिल स्कोर?

यह एक तीन अंकों की संख्या है या यूं कहें कि स्कोर है. इसकी रेंज 300 से लेकर 900 अंकों तक होती है. यह आपके लोन लेने की योग्यता को दिखाता है. आपके पुराने लोन, क्रेडिट कार्ड के बिल आदि के आधार पर यह संख्या तय होती है. अगर आप अपने सारे कर्जों और कार्ड बिल को चुकाते रहते हैं तो आपका सिबिल स्कोर बेहतर होता जाता है, जबकि अगर आप कोई डिफॉल्ट (default) करते हैं तो आपका सिबिल स्कोर खराब होता जाता है।