सीएमएचओ व आरसीएचओ ने सोमवार को जिले के 6 सोनोग्राफी केन्द्रों का निरीक्षण

सोनोग्राफी केन्द्रों का विशेष निरीक्षण अभियान

सीएमएचओ व आरसीएचओ ने सोमवार को जिले के 6 सोनोग्राफी केन्द्रों का निरीक्षण

झुंझुनूं, 14 फरवरी। चिकित्सा मंत्री श्री परसादी लाल मीणा के निर्देश पर प्रदेश में पीसीपीएनडीटी एक्ट की प्रभावी पालना सुनिश्चित करने हेतु संचालित विशेष निरीक्षण अभियान के तहत सोमवार को सीएमएचओ ने झुंझुनूं जिला मुख्यालय व आरसीएचओ ने खेतड़ी ब्लॉक सोनोग्राफी सेंटर का निरीक्षण किया। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर व पीसीपीएनडीटी समन्वयक सन्दीप शर्मा ने जिला मुख्यालय के रोड़ न एक स्थित परफेक्ट सोनोग्राफी व डायग्नोस्टिक सेंटर का निरीक्षण किया जहां डॉ निरमा चाहर ने निरीक्षण करवाया। इसके बाद श्रीदेवी सोनोग्राफी सेन्टर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह ने खेतड़ी सिंघाना ब्लॉक के अजीत हॉस्पिटल मेहाड़ा, आरोग्य हॉस्पिटल सिंघाना, चक्रपाणी हॉस्पिटल सिंघाना, राज हॉस्पिटल सिंघाना के सोनोग्राफी सेन्टर का निरीक्षण कर पीसीपीएनडीटी एक्ट की पालना की स्थिति का जायजा लिया।